सीवान. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृति लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कराई गई. मुख्य कार्यक्रम पटना में आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्य स्तर पर सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करायी गयी. स्थानीय स्तर पर समाहरणालय स्थित एनआइसी में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व उप विकास आयुक्त मुकेश कमार की उपस्थिति में चयनित लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरित की गयी. जिलाधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 21 हजार 720 लक्ष्य में से प्रथम चरण में सात हजार 386 लाभुक को प्रथम किस्त दिया गया था. जबकि बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान द्वितीय चरण के शिविर में नौ हजार 660 लाभुकों को स्वीकृत पत्र उपलब्ध कराते हुए प्रथम किस्त की राशि उनके बैंक खाते में हस्तानांतरित किया गया. साथ ही पूर्व के पूर्ण आवास के लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराते हुए उन्हें चाभी भी हस्तगत कराया गया जिलाधिकारी ने बताया कि आवास प्लस सर्वे 2.0 के तहत जिले के सभी 19 प्रखंडों के 283 पंचायतों में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. यह सर्वे 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा. सर्वेक्षण का कार्य पूरा होने के बाद लाभार्थियों को सूची तैयार कर नए वित्तीय वर्ष से चयनित लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. बताया कि अभी तक 90 हजार 51 सर्वे किया जा चुका है। इसमें बसंतपुर में 2321, मैरवा में 2496, लकड़ी नबीगंज में 3293, नौतन में 3553, हुसैनगंज में 3601, गुठनी में 3605, आंदर में 3627, हसनपुरा में 3774, जीरादेई में 4345, सिसवन में 4377, रघुनाथपुर में 4539, भगवानपुर हाट में 5041, महाराजगंज में 5202, सिवान सदर में 5235, दरौली में 5395, गोरेयाकोठी में 5910, पचरुखी में 1056, दारौंदा में 8381 तथा बडहरिया में 9329 लाभुक का सर्वे हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

