17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप चालक से 48 हजार की लूट

थाना क्षेत्र के फरछुवा गांव के समीप नहर पुल पर रविवार की रात दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर 48 हजार 380 रुपये लूट लिये. पीड़ित गुठनी के फर्नीचर व्यवसायी का चालक है. लूट का विरोध करने पर चालक काे अपराधियों ने जमकर पिटायी कर दी. जिससे वह घायल हो गया.

प्रतिनिधि, मैरवा. थाना क्षेत्र के फरछुवा गांव के समीप नहर पुल पर रविवार की रात दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर 48 हजार 380 रुपये लूट लिये. पीड़ित गुठनी के फर्नीचर व्यवसायी का चालक है. लूट का विरोध करने पर चालक काे अपराधियों ने जमकर पिटायी कर दी. जिससे वह घायल हो गया. घायल चालक गुठनी थाना के भुलौली गांव का जुगुल गोंड है. घटना की जानकारी फर्नीचर व्यवसायी धर्मवीर प्रजापति को मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दिया. जहां पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच की. मामले में फर्नीचर व्यवसायी धर्मवीर प्रजापति ने चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है. आवेदन में व्यवसायी ने कहा है कि मेरा चालक रविवार की दोपहर पिकअप से फर्नीचर लेकर जीरादेई के संथू बंथू गांव में एक दुकान पर देने के लिए गया था. वहां से 48 हजार380 रुपये लेकर मैरवा आंदर नहर के रास्ते गुठनी आ रहा था. जैसे ही वह मैरवा के फरछुवा गांव के समीप नहर पुल पर पहुंचा, पूर्व से दो बाइक पर सवार चार अपराधी सड़क पर गाड़ी लगा दिये थे. जैसे ही चालक सड़क से हटने के लिए कहा अपराधियों ने पिस्टल कनपटी पर सटाकर रुपये लूट लिया. चालक ने विरोध किया तो मारपीट कर फरार हो गए. इस संबंध में थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि लूट की घटना संदेहास्पद है. पुलिस चालक और दुकानदार से पूछताछ करते हुए घटना स्थल पर जाकर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel