19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 23 पंचायत सील

चार पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 23 पंचायत सील सतर्कता. कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाईडीएम के निर्देश पर पंचायतों को किया सीलप्रवेश-निकास पर लगी रोकअमरनाथ शर्मा,

सीवान. जिले के तीन प्रखंडों में विभिन्न गांवों में मिले चार कोरोना वायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही पांच प्रखंडों के 23 पंचायतों को सील कर दिया गया है. साथ ही उन पंचायतों में लोगों के जाने-आने पर रोक लगा दी गयी है. यही नहीं पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. पंचायत में लोगों के बाहर से आने व इन पंचायत से लोगों के बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बड़हरिया प्रखंड के ग्राम रामपुर के वार्ड संख्या 10 के संक्रमित मरीज के निवास से तीन किलोमीटर परिधि वाले पंचायत रामपुर, उत्तर में राछोपाली पंचायत, पूरब में माधोपुर पंचायत, दक्षिण में बहादुरपुर एवं बहुआरा कादिर पंचायत तथा पश्चिम में भामोपाली, नवलपुर और तेतहली पंचायत को कांटेंमेंट जोन घोषित किया है. बड़हरिया प्रखंड के भामोपाली गांव में कोरोना वायरस के संक्रमित पाये जाने वाले मरीज के घर के तीन किलोमीटर परिधि वाले पंचायत भामोपाली पंचायत, भामोपाली के उत्तर तेतहली पंचायत, पूरब में रामपुर एवं राछोपाली पंचायत, दक्षिण में बहादुरपुर एवं भोपतपुर पंचायत तथा पश्चिम में बड़हरिया एवं नवलपुर पंचायत को भी कंटेंमेंट जोन घोषित किया है.

दरौली प्रखंड के सरेया गांव में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीज के घर के तीन किलोमीटर परिधि वाले सरेया पंचायत, दक्षिण में अमरपुर पंचायत, दक्षिण पश्चिम में डुमरहर बुजुर्ग, पश्चिम में गुठनी प्रखंड का भरौली पंचायत, उत्तर में चकरी पंचायत, उत्तर पूर्व में बेलांव पंचायत, पूर्व में कुम्हटी भिटौली को कांटेंमेंट जोन घोषित किया है. हसनपुरा प्रखंड के ग्राम मन्द्रापाली गांव में कोराना वायरस के पॉजिटिव मरीज के निवास स्थान के तीन किलोमीटर परिधि वाले पंचायत मन्द्रापाली, मन्द्रापाली के दक्षिण में पकड़ी पंचायत, पश्चिम में लहेजी पंचायत, उत्तर में फलपुरा पंचायत तथा पूर्व में हड़सर पंचायत को कंटेंमेंट जोन घोषित किया है.-

कंटेनमेंट क्षेत्र से निकलने या प्रवेश करने वालों को खानी पड़ेगी जेल की हवायदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेनमेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से कंटेनमेंट जोन में प्रवेश किया जाता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 , 269 एवं 270 की सुसंगत धाराओं के भीतर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी. संबंधित व्यक्ति को अविलंब हिरासत में लेकर कारावास में डाल दिया जायेगा. संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर इसे सुनिश्चित करायेंगे. इसके लिए पुलिस एवं गांव के चौकीदारों को इस पर निगरानी करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगाया गया है.

जिला मलेरिया पदाधिकारी ने शुरू कराया सैनिटाइजेशन का कामनवतन प्रखंड के अंगौता गांव कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन ने कंटेनमेंट जोन के 11 पंचायतों में छिड़काव कर्मियों की मदद से सैनिटाइजेशन का काम शुरू करा दिया है. सभी पंचायतों में ब्लिचिंग पाउडर का घोल बनाकर छिड़काव किया जा रहा है. कर्मचारियों को छिड़काव करने के लिए मास्क, एप्रॉन तथा गलब्स उपलब्ध कराया गया है. सैनिटाइजेशन काम का अनुश्रवण जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया है. कंटेनमेंट जोन के भीतर सभी परिवारों की गहन निगरानी की जायेगी. इसका दायित्व उप विकास आयुक्त को दिया गया है. डीएम ने उन्हें निर्देशित किया है कि इस क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि व आशा आदि के दलों का निर्माण कर प्रत्येक परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराएं.

कंटेनमेंट जोन की बंद रहेगी दुकानें, प्रशासन उपलब्ध करायेगा राशनकंटेनमेंट जोन के अंदर की सभी आवश्यक सामानों की दुकानें बंद रखने का जिलाधिकारी ने आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों के द्वारा पैकेट बनाकर डोर-टू-डोर चावल, दाल, गेहूं तथा हरी सब्जी उपलब्ध कराने को कहा है. इसके लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. संबंधित मार्केटिंग पदाधिकारी को इस कार्य का नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है.

बुखार, खांसी एवं सांस की परेशानी वाले मरीजों की सीएस करेंगे अनुश्रवणसिविल सर्जन डॉ अशेष कुमार बफर जोन के सभी सरकारी व निजी स्वास्थ्य संस्थान तथा अन्य चिकित्सीय संस्थानों को सूचीबद्ध करते हुए बुखार, खांसी एवं सांस की तकलीफ वाले रोगियों की सूचना नियमित प्राप्त करेंगे. संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों को अंगौता ग्राम के नजदीक विद्यालय में निर्धारित किये गये आइसोलेशन सेंटर में नियमित जांच करायेंगे. आइसोलेशन सेल के वरीय प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का आइसोलेशन सेंटर में प्रोटोकॉल के अनुरूप रखवाते हुए प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्रवाई करेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें