11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान में 48 घंटे बाद 22 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 255 हुई

पटना से आयी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में करीब 22 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. यह रिपोर्ट करीब 48 घंटे बाद आयी है.

सीवान : पटना से आयी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में करीब 22 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. यह रिपोर्ट करीब 48 घंटे बाद आयी है. अभी भी करीब छह सौ लोगों के सैंपलों की जांच रिपोर्ट पटना के आरएमआरआइ एमएस से आनी बाकी है. रविवार को आयी रिपोर्ट में दरौंली प्रखंड के छह, गोरेयाकोठी प्रखंड के दो तथा महाराजगंज, जीरादेई, बसंतपुर एक-एक तथा भगवानपुर हाट के 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल है. सभी पॉजिटिव मरीजों को शहर के डायट संस्थान में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

22 पॉजिटिव मरीज में आधे मरीज होम कोरेंटिन में थे. रिपोर्ट आने के बाद संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कंटेंमेंट जोन बनाने के लिए जिलाधिकारी को लिखा गया है. जिले में अब तक 255 पॉजिटिव मरीज हो चुके है. इसमें से करीब 146 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घरों को चले गये हैं. इधर भगवानपुर हाट प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची ग्यारह भगवानपुर हाट में एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें भगवानपुर के तीन मरीज, मघरी एक, धर्मराज तीन, कौड़िया एक, चोरौली एक, बिलासपुर एक, महमदा एक मरीजों को पॉजिटिव होने की खबर मिली है. सभी पॉजिटिव मरीज प्रखंड कोरेंटिन सेंटर में रह कर घर गये है. जिससे लोगों में हड़कंप हैं.

दरौली के मिले सात कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप : दरौली. दरौली प्रखंड क्षेत्र के पांच नये गांवों में सात कोरोना संक्रमित मरीज मिलने हड़कंप मच गया है. इसके पहले भी विभिन्न गांवों आधा दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है. आयी रिपोर्ट में बिसवनिया गांव से दो पुरुष तथा एक महिला संक्रमित मिले है.

कोरोना जांच के लिए 74 लोगों का लिया गया सैंपल

कोरोना वायरस का कहर देश में जारी है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश के कई राज्यों में इस जानलेवा वायरस ने लोगों को अपना शिकार बनाया है. इसी कड़ी में सोमवार को सीवान के मेडिकल टीम ने मैरवा के रेफरल अस्पताल में स्थित एएनम कॉलेज में 74 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. सैंपल लेने का कार्य सीवान मेडिकल टीम के डॉ मो नेसार, मुख्तार आलम, राजेश यादव कर रहे थे. सैंपल देने आये लोगों में एक दर्जन से अधिक लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण देखा गया. उसके बाद उन्हें होम कोरेंटिंन रहने का सलाह दिया गया. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक अरविंद कुमार राय ने बताया कि 74 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. जिसका जांच रिपोर्ट लगभग तीन दिन में आने की संभावना है. उन्होंने यह भी बताया कि इसके पहले मैरवा से 71 लोगो का कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया था. जो सभी का जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel