31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर के घर में चोरी मामले में दो को जेल

सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र की डॉक्टर कॉलोनी में रविवार की रात चोरों ने डॉ अभिषेक सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने चार घंटे तक घर घर को खंगाला. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. सोमवार की रात नौ बजे चोर चोरी की घटना […]

सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र की डॉक्टर कॉलोनी में रविवार की रात चोरों ने डॉ अभिषेक सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने चार घंटे तक घर घर को खंगाला. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी थी.

सोमवार की रात नौ बजे चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे, तभी सीसीटीवी में कैद फुटेज के आधार पर डॉक्टर के एक कर्मचारी ने उनकी पहचान कर ली. उन्होंने साहस का परिचय देते हुए उनमें से एक चोर को बुलाया. कहा अपने पार्टनर को भी बुलाओ. उसका दूसरा पार्टनर आया, तभी कर्मचारियों ने फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान कर उनकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद महादेवा ओपी पुलिस को सूचना दी गयी.
पुलिस के पहुंचने पर दोनों को सौंप दिया गया. दोनों चोरों की पहचान आजमगढ़ जिले के सदर निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र धर्मेंद्र कुमार व पूर्वी चंपारण जिले के सिंगिहा गुमटी थाना क्षेत्र के बंजरिया निवासी राजेंद्र साह के पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गयी. दोनों को जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर रात भर चली छापेमारी : गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पूरी रात छापेमारी चलती रही. एक चोर की निशानदेही पर दखिन टोला संतोषी माता मंदिर के पीछे वाली गल्ली में छापेमारी की गयी तो एक लाख पांच हजार रुपये, 10 मोबाइल, एलइडी टीवी, जूता, घड़ी, कपड़ा व अन्य सामान की बरामदगी की गयी. पुलिस की मानें तो डॉक्टर के घर से चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें