सीवान:बिहार के सीवान में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की शाम करीब पौने पांच बजे महादेवा ओपी थाने के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के समीप एक राजस्व कर्मचारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल राजस्व कर्मचारी का नाम शिवजी यादव है, जो गोपालगंज जिले के मांझा थाने के मधु पुर सरेया निवासी छठ्ठु वौधरी का पुत्र है.
शिवजी चौधरी पचरुखी अंचल के राजस्व कर्मचारी हैं जो बिंदुसार, महादेवा तथा फतुलही गांव का काम देखते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी शिवजी चौधरी महादेवा अपने निजी दफ्तर से काम निपटाकर अपने एक सहकर्मी के साथ माधव नगर स्थित अपने आवास पर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के पहले आरा मशीन के समीप पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये तथा पीछे से गोली मारकर फरार हो गये.
बाइक चला रहा उनका सहकर्मी खुन से लथफथ राजस्व कर्मचारी को किसी तरह उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के कारण राजस्व कर्मचारी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.