Advertisement
सीवान : लोजपा नेता की गोली मार हत्या, बाइक लूटी
सीवान : हुसैनगंज थाने की टिकरी नहर के पास रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे अपराधियों ने जिला लोजपा के पूर्व महासचिव कल्याण दत्त पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी और उनकी मोटरसाइकिल लूट ली. वह आसांव थाने के डेहुरा गांव निवासी स्व. सीता शरण पांडेय के पुत्र थे. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने […]
सीवान : हुसैनगंज थाने की टिकरी नहर के पास रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे अपराधियों ने जिला लोजपा के पूर्व महासचिव कल्याण दत्त पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी और उनकी मोटरसाइकिल लूट ली. वह आसांव थाने के डेहुरा गांव निवासी स्व. सीता शरण पांडेय के पुत्र थे.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटनास्थल से पुलिस ने लोजपा नेता का हेलमेट बरामद किया है. लोजपा नेता के छोटे भाई कौशल किशोर पांडेय ने बताया कि पुलिस से घटना की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे बड़े भाई बाइक से तीज का सामान खरीदने के लिए सीवान के लिए निकले थे.
इनको मेन रोड से सीवान आना था. इधर किस काम से आये थे, इसकी जानकारी नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शायद मृत कल्याण दत्त पांडेय लघु शंका करने के लिए बाइक को सड़क के किनारे रोकी. इसी दौरान अपराधियों ने बाइक लूटने का प्रयास किया.
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कनपट्टी में सटाकर गोली मार दी और बाइक लूट ली. मृत कल्याण के कान पर जनेऊ चढ़ा था और पैजामे की डोरी ढीली पड़ी थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. परिजनों ने मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement