तरैया : तरैया-उसरी बाजार मुख्य सड़क पर चोरवा बड़ के समीप चंवर में एक बाइक सवार युवक को घेर अपराधियों ने कट्टा व चाकू दिखा कर बाइक व रुपये छीन लिये. जानकारी के अनुसार लौवा गांव निवासी महादेव राय के पुत्र चंदन कुमार अपनी बाइक से छपरा से घर लौट रहे थे.
अपराधियों ने हथियार दिखा बाइक और रुपये छीने
तरैया : तरैया-उसरी बाजार मुख्य सड़क पर चोरवा बड़ के समीप चंवर में एक बाइक सवार युवक को घेर अपराधियों ने कट्टा व चाकू दिखा कर बाइक व रुपये छीन लिये. जानकारी के अनुसार लौवा गांव निवासी महादेव राय के पुत्र चंदन कुमार अपनी बाइक से छपरा से घर लौट रहे थे. अपराधी चोरवा बड़ […]
अपराधी चोरवा बड़ के समीप तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने घेर कर कट्टा व चाकू दिखा कर युवक के अपाची बाइक, मोबाइल, पर्स तथा बैग छीन लिये. अपराधी एक बुलेट व दो अन्य बाइकों पर सवार थे. अपराधी मुंह ढके हुए थे.
सभी अपराधी हथियार व चाकू से लैस थे. अपराधी चाकू व हथियार का भय दिखा कर बाइक, बैग, पर्स व मोबाइल छीनकर तरैया की तरफ भाग निकले. पीड़ित युवक चंदन कुमार ने बताया कि बैग में 15 हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात थे. पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत जांच में निकली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement