सीवान : महादेवा ओपी क्षेत्र के झुन्नापुर में बुधवार की रात हथियार से लैस एक दर्जन डकैतों ने स्व. दोस्त मोहम्मद के पुत्र मो. इजहार के घर में पीछे के दीवार फांद कर घुस गये. घर के लोगों को बंधक बना कर रूम में बंद कर दिया. उसके बाद डकैत बारी-बारी से चार रूम का ताला तोड़कर उसमें रखे दो लाख रुपये की जेवर के साथ कुछ किमती सामान और नकद लेकर चल दिये. इस दौरान घर के महिलाओं ने विरोध करना शुरु किया तो हत्या करने की धमकी देने लगे.
Advertisement
झुन्नापुर में डकैतों का तांडव, चार लाख के आभूषण और नकद लूटे
सीवान : महादेवा ओपी क्षेत्र के झुन्नापुर में बुधवार की रात हथियार से लैस एक दर्जन डकैतों ने स्व. दोस्त मोहम्मद के पुत्र मो. इजहार के घर में पीछे के दीवार फांद कर घुस गये. घर के लोगों को बंधक बना कर रूम में बंद कर दिया. उसके बाद डकैत बारी-बारी से चार रूम का […]
घर के नीचे में आवाज होने पर छत पर सो रहे मो. इजहार ने उठ कर हल्ला करना चाहा तभी डकैतों ने उन्हें भी बंधक बना लिया. घटना के बाद मो. इजहार ने बताया कि डकैत करीब 11 बजे लाइट कटने के तुरंत बाद घर में घुस गये और 2 घंटे तक लूटपाट कर करीब 1:15 में घर के पीछे वाले रास्ते से फरार हो गये. तब मैं नीचे आ कर घर के अंदर बंद परिवार को निकाल.
उन्होंने कहा कि जब बरामदे में गया तो मेरे मां वयसरी खातून को डकैतों ने बंधक बना दिया था. इसके बाद जब हल्ला किया तो गांव का कोई डर के मारे नहीं पहुंचा. सबको मुक्त कराने के बाद सरपंच प्रतिनिधि को फोन किया तो उन्होंने रात में ही पुलिस को खबर की. सुबह 8:30 बजे पुलिस को लेकर सरपंच मेरे घर पहुंचे.
यहां पुलिस जांच कर चली गयी. बताया कि डकैत अटैची को घर के बाहर ताड़ के पीछे फेंक दिये थे. सुबह हमलोग वहां से उठा कर अपने घर लाये. मो. इजहार ने बताया कि चार भाई सऊदी रहते हैं. मैं अकेला अपने मां और बच्चों के साथ रहता हूं. जिसका फायदा डकैतों ने उठाया हैं. अब घर के छोटे बच्चे भी डर के मारे सहम गये हैं. इधर घटना की सूचना पाकर मुखिया आभा देवी पहुंच कर पुलिस से डकैतों की गिरफ्तारी की मांग की.
एक महीने में दो घरों में चोरी, एक घर में डकैती
सीवान. महादेवा ओपी क्षेत्र में एक महीने के अंदर दो घर में चोरी और एक घर में डकैती होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात को गश्ती कम कर रही है. जिससे चोरी की घटना हो रही. बीते दिन आकोपुर गांव में बीडीसी सदस्य कुंती देवी, बैठा टोली में चोरी, इधर बुधवार की रात झुन्नापुर में चोरी हुई है.
घर में घुस रहे दो चोरों को िकया पुिलस के हवाले, गिरफ्तार
सीवान. महादेवा ओपी के झुन्नापुर में डकैती के बाद इधर दो चोर बिंदुसार बुजुर्ग निवासी आंगनबाड़ी सेविका फूलजहां खातून के घर में घुस रहे थे. जहां घर वालों ने दोनों चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घरवालों का कहना था कि दोनों चोर खालिसपुर गांव के समीप के रहने वाले है, लेकिन पुलिस अभी कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement