31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से राजमिस्त्री की मौत, कोहराम

सीवान : नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी निवासी एक राजमिस्त्री करेंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. राजमिस्त्री गांव में किसी के घर कार्य कर रहा था. इसी दरम्यान वह करेंट की चपेट में आ गया. परिजन उसे सदर अस्पताल ला ही रहे थे कि उसने दम तोड़ […]

सीवान : नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी निवासी एक राजमिस्त्री करेंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. राजमिस्त्री गांव में किसी के घर कार्य कर रहा था. इसी दरम्यान वह करेंट की चपेट में आ गया. परिजन उसे सदर अस्पताल ला ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पचलखी गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.

घटना के संबंध में स्थानीय बीडीसी सुनील कुमार ने बताया कि मृतक पचलखी गांव निवासी मोहन साह अपने घर के बगल में रामायण चौरसिया के नवनिर्मित मकान में मजदूरी कर रहा था. उस मकान में दीवार जुड़ाई का कार्य चल रहा था. पोल से दीवार के सहारे एक मकान में 440 वोल्ट के बिजली का तार गया हुआ था. राजमिस्त्री उस तार को हटा रहा था.
इसी दरम्यान तार के माध्यम से उसके शरीर में करेंट प्रवाहित हो गया. इधर करेंट की चपेट में आते ही राजमिस्त्री झुलस कर घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन उसे इलाज आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल ला रहे थे. इसी दरम्यान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इधर सदर अस्पताल में आते ही चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल : मौत की सूचना मिलते ही परीजनो का रो-रो कर बुरा हॉल हो गया है. मौत की सूचना पर मृतक की पत्नी भी सदर अस्पताल पहुंच के मृतक के शव से लिपटकर कर रोने लगी. वह बार-बार एक ही बात कह रही थी कि अब परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा. मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त थी. मृतक मोहन साह का दो पुत्र व एक पुत्री है. एक पुत्र बाहर रहता है तथा एक पुत्र पढ़ाई करता है. सबसे छोटी पुत्री अभी मैट्रिक में पढ़ रही है.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग : मौत के बाद परिजन व लावारिस शव मुक्ति समिति के सदस्यों ने डीएम सीवान से मुआवजा की मांग की है ताकि गरीब परिवार को मुआवजा मिल सके. इधर समाज सेवी श्रीनिवास यादव, गौतम यादव, उदय राय, बिहारी यादव, परवेज अख्तर, वीरेंद्र कुशवाहा आदि लोगों ने उनके परिजन को हर संभव सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया.
हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
हसनपुरा. एमएच नगर थाने के हसनपुरा नोनियाडीह निवासी सुनिल महतो (35) की 11 हजार वोट के तार की चपेट में आने से बीती रात मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक सुनिल महतो बीती रात करीब दो बजे पेशाब करने गया था. इसी दौरान जम्हाई लेने के दौरान व 11 हजार का हाइटेंशन तार नीचे होने के कारण तार की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी. बुधवार की सुबह लोगों ने शव को देखा. घटना के पश्चात गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजन दहाड़ मारकर रोने- बिलखने लगे.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी. सूचना के बाद एमएच नगर पुलिस ने शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मृतक को एक लड़की व तीन लड़का है. मृतक कबाड़ का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. गौरतलब हो कि नोनियाडीह में वर्षों से मात्र छह-सात फुट की ऊंचाई पर 11 हजार वोल्ट का तार गुजरता है.
तार काफी नीचे होने व किसी अनहोनी की अाशंका को ले ग्रामीणों ने विभाग को पहले भी सचेत किया था लेकिन किसी ने तार को ठीक नहीं किया, जिससे घटना घटी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ से मुआवजे की मांग की है. इस संदर्भ में एसडीओ शिवम कुमार ने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम के पश्चात जो चार लाख के मुआवजे का प्रावधान है मिलेगा. वहीं जेइ संतोष कुमार ने बताया कि तार को दुरुस्त किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें