19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

सीवान : सदर अस्पताल में मंगलवार की सुबह पांच बजे महिला वार्ड में भर्ती एक प्रसूता महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने इलाज के अभाव में प्रसूता की मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. उसके बाद अस्पताल के तैनात सुरक्षा गार्डों ने परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बताते चलें कि महादेवा ओपी […]

सीवान : सदर अस्पताल में मंगलवार की सुबह पांच बजे महिला वार्ड में भर्ती एक प्रसूता महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने इलाज के अभाव में प्रसूता की मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. उसके बाद अस्पताल के तैनात सुरक्षा गार्डों ने परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

बताते चलें कि महादेवा ओपी थाना के बिंदुसार निवासी राजेंद्र प्रसाद की पत्नी बबी देवी को सोमवार को प्रसव पीड़ा हुआ तो परिजनों ने प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने बताया कि नार्मल प्रसव नहीं होगा, सिजेरियन करना पड़ेगा. शाम में बबी देवी को सिजेरियन के बाद एक बच्चा हुआ. परिजनों ने बताया कि शुरू से ही मरीज को परेशानी थी.
लेकिन महिला स्वाथ्यकर्मियों ने कहा कि सिजेरियन के कारण मरीज को दर्द हो रहा है. सुबह चार बजे मरीज की हालत बिगड़ गयी तो परिजनों ने नर्स को बुलाकर महिला डॉक्टर से दिखाने को कहा. लेकिन उस समय ड्यूटी पर कोई महिला डॉक्टर नहीं थी.
उसके बाद नर्स ने पुरुष वार्ड के आपातकक्ष से डॉक्टर को बुलाकर दिखाया. डॉक्टर के कहने पर मरीज को सूई दिया गयी. तब तक काफी देर हो चुकी थी. सूई लगने के थोड़ी देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि सिजेरियन के बाद से ही मरीज के सीने में काफी दर्द हो रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें