31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के यहां हुई चोरी का सामान बरामद, छह धराये

सीवान : मैरवा थाना क्षेत्र के मोतीछापर गांव में शिक्षक राजीव कुमार मांझी के घर सोमवार की रात्रि में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने छह चोरों को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इनके पास चोरी गये सामान को बरामद किया […]

सीवान : मैरवा थाना क्षेत्र के मोतीछापर गांव में शिक्षक राजीव कुमार मांझी के घर सोमवार की रात्रि में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने छह चोरों को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इनके पास चोरी गये सामान को बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि मोतीछापर निवासी शिक्षक राजीव कुमार मांझी के घर हुई चोरी के मामले में दो दिनों के अंदर ही उद्भेदन किया गया है. इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी की गयी है एक चोर फरार बताया जाता है.
गिरफ्तार चोरों में मैरवा के मिसकरही निवासी तारबाबू राजभर, मुन्ना राजभर, आबिद मियां, विजय राजभर, बोतल अली और जाहिद अली शामिल हैं, वहीं नीरज राजभर फरार बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके पास से चोरी के सामान के रूप में सिलाई मशीन, गैंस सिलिंडर बरामद किये गये हैं. मालूम हो कि इस मामले में पीड़ित शिक्षक की पत्नी सोनी देवी ने मैरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
नौतन में बाइक लूट के मामले में दो गिरफ्तार
दूसरी ओर एसपी ने बताया कि नौतन के प्रखंड प्रमुख के ससुर प्रभुनाथ पांडे की बाइक छीनने के मामले में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों पर मैरवा थाने में पूर्व से आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार अपराधी मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा निवासी विनय सिंह और विकास यादव हैं. एसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि महादेवा व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी घटनाओं पर क्षेत्र के थानाध्यक्ष रोक लगाने में असफल साबित होंगे तो कार्रवाई तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें