Advertisement
ग्यासपुर बांध में हो रहा कटाव, दहशत में लोग
सिसवन : सिसवन से गुजर रही सरयू नदी के उफान से ग्यासपुर बांध में भरे गये गैवियन के अंतिम छोर में तेजी से कटाव हो रहा है. जिसे देख ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है. मंगलवार की दोपहर केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण के अधिकारी ने बढ़ते जल स्तर को 56.410 सेंटीमीटर पर रिकॉर्ड किया. जो खतरे […]
सिसवन : सिसवन से गुजर रही सरयू नदी के उफान से ग्यासपुर बांध में भरे गये गैवियन के अंतिम छोर में तेजी से कटाव हो रहा है. जिसे देख ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है. मंगलवार की दोपहर केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण के अधिकारी ने बढ़ते जल स्तर को 56.410 सेंटीमीटर पर रिकॉर्ड किया. जो खतरे के वार्निंग लेबल से करीब 0.410 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है जो अधिकारीयों सहित ग्रामीणों में चिंता का विषय बनी हुई है.
इधर ग्यासपुर के ग्रामीणों ने बताया कि जहां प्रत्येक साल बांध में सरयू नदी के तेज धार कि कटाव होती है आज भी उसी जगह तेजी से कटा हो रही है. हालांकि बाढ़ आने के पूर्व ही बांध में गैविन निर्माण कार्य कराया गया. जिससे गैविन निर्माण कार्य के बावजूद भी ग्रामीणों में सरयू नदी का कटाव को देख दहशत में जी रहे है.
ग्यासपुर बांध तक स्थित शिवाला मंदिर तक गैविन निर्माण कार्य कराने की मांग की थी, लेकिन बाढ़ नियंत्रण के जेइ द्वारा बताया गया कि फिलहाल सवा एक किलोमीटर तक ही बांध में गैविन निर्माण का टेंडर हुई थी. गैविन भरने का सबसे ज्यादा आवश्यकता ग्यासपुर के पूर्व मुखिया त्रिभुवन कुशवाहा के बांध स्थित घर के समीप से ग्यासपुर शमशान घाट तक गैविन निर्माण कार्य की जरूरत थी. जिससे सरयू नदी प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी ग्यासपुर बांध में वह गैविन के अंतिम छोर में तेजी से कटाव कर रही है जो ग्रामीणों में चिंता का विषय बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement