सीवान/बसंतपुर : बसंतपुर थाना क्षेत्र के समरदह गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के तार की चपेट में एक मासूम व अधेड़ की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बता दें कि समरदह गांव में तार की चपेट में आने से एक अधेड़ बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में परिजन घायल को सीवान ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतक समरदह के स्व. जगदीश राय के पुत्र फुलेना राय (50) बताये जाते है.
Advertisement
करेंट लगने से अधेड़ सहित दो की मौत
सीवान/बसंतपुर : बसंतपुर थाना क्षेत्र के समरदह गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के तार की चपेट में एक मासूम व अधेड़ की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बता दें कि समरदह गांव में तार की चपेट में […]
परिजनों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे फुलेना राय अपने घर से निकल कर बाजार जा रहे थे. तभी रास्ते किनारे गिरे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गये. तार में करेंट प्रवाहित होने से फुलेना राय बुरी तरह झुलस गये थे. मौत के बाद परिजनों ने सूचना बसंतपुर थाने को दिया. तब तक अगल-बगल के लोगो की भीड़ मृतक को देखने के लिए उसके दरवाजे पर इक्कठी हो गयी. सूचना मिलने पर दलबल के साथ पहुंचे एएसआइ रामजी सिंह यादव ने घटना की पूरी जानकारी ली.
उसके बाद कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गुरुवार की शाम पैतृक गांव समरदह पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी देवमती देवी पति के शव से लिपट कर विलाप करने लगी. जिससे जुटे लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थी. अगल-बगल की महिलाएं मृतक के पत्नी को संभालने में लगी थी. मृतक काफी मिलनसार व मृदुभाषी थे.
वहीं कन्हौली बसंतपुर टोले में अपने ननिहाल में आये 14 वर्षीय बच्चे की भी मौत बिजली के तार की चपेट में आने से गुरुवार को ही हो गयी. सूचना मिलते ही मृत बच्चे के परिजन कन्हौली के बसंतपुर टोला पहुंचे व शव को लेकर चले गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चा गोपालगंज जिले के झझवां का बताया जाता है. हालांकि पुलिस को इसकी सूचना नहीं है व ग्रामीण भी कुछ बताने से कतरा रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement