21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी में गिरे बिजली के खंभे व पेड़, सात घायल

सीवान/ भगवानपुर हाट : सोमवार को प्री मॉनसून की आमद होने से पूर्व आंधी तूफान से जिले में कई स्थानों पर पेड़ गिर गये साथ ही बिजली सेवा भी तार टूटने से बाधित हुई है. गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में तेज हवाओं के चलने से पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिर गये वहीं […]

सीवान/ भगवानपुर हाट : सोमवार को प्री मॉनसून की आमद होने से पूर्व आंधी तूफान से जिले में कई स्थानों पर पेड़ गिर गये साथ ही बिजली सेवा भी तार टूटने से बाधित हुई है. गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में तेज हवाओं के चलने से पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिर गये वहीं पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूट गये है. बिजली के तार टूटने से जगदीशपुर सहित अन्य गांव में बिजली सेवा बाधित हो गया है. बिजली तार के अलावा बिजली ट्रांसफार्मर का पोल भी टूट कर गिरने से यह भी क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें विद्युत विभाग को नुकसान हुआ है.

वहीं लद्दी बाजार में भी आंधी तूफान के कारण कई दुकानों का करकट भी उड़ गया. बड़हरिया संवाददाता के अनुसार तेज आयी आंधी में प्रखंड के सुरहियां गांव में एक एस्बेस्टस नुमा घर गिर जाने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला सुरहियांं गांव के विद्यलाल राम की पत्नी शिवपति देवी है. वही हरपुर गांव में तेज आंधी से बिजली के पोल के एक मकान पर गिर जाने से एक युवक पोल से दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया.
विदित हो कि प्रखंड के हरपुर गांव निवासी अख्तर हुसैन का पुत्र बबलू अली (22 वर्ष ) बिजली के पोल से घायल हो गया. वहीं भगवानपुर हाट में तेज आंधी पानी से प्रखंड में पांच झोंपड़ी के साथ दीवार गिर गया जिससे एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये है. जिसमें बड़कागांव के भिखारी महतो की पत्नी घायल हो गयी है. वही सोंधानी के गौतम मांझी का फुस का घर व सुनील मांझी का करकट से बना घर तेज हवा के दबाव में उजर गया. उनकी बेटी की बरात आज ही आने वाली है. इस करकट के उजड़ने से उपेंद्र पासवान, रोहित कुमार,विकास कुमार, सुनील मांझी, सरवन घायल हो गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें