Advertisement
रफ्तार का कहर : 22 से अधिक लोगों की मौत
सूबे में मंगलवार को रफ्तार का कहर दिखा. इस दौरान हुए हादसों में 22 से अधिक लोगों की जान चली गयी. सीवान में हुए सड़क हादसों में सात की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये. मरनेवाले सात युवकों में चार छपरा के और एक गोपालगंज जिले के हैं. सिसवन थाने के घुरघाट […]
सूबे में मंगलवार को रफ्तार का कहर दिखा. इस दौरान हुए हादसों में 22 से अधिक लोगों की जान चली गयी. सीवान में हुए सड़क हादसों में सात की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये.
मरनेवाले सात युवकों में चार छपरा के और एक गोपालगंज जिले के हैं. सिसवन थाने के घुरघाट गांव के पास बस व बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार सारण जिले के एकमा थाने पारसागढ़ रितु पांडे टोला निवासी सुमंत कुमार पांडे, प्रदीप पटेल व अतुल कुमार पटेल की मौत हो गयी.
वहीं, बड़हरिया थाने के बड़हरिया-मीरगंज मुख्य मार्ग पर जगतपुरा गांव के फैयाज अहमद, फतेह आलम व उचकागांव थाने के झिरवां गांव के नासिक आलम की मौत हो गयी.
सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के दरौंदा बाजार व महाराजगंज मोड़ के बीच स्कॉर्पियो और जीप की टक्कर में टाउन थाना छपरा के साहेबगंज दहीयावा निवासी कपिलदेव रावत की जान चली गयी. वहीं, बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र में स्काॅर्पियो ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिनमें से दो की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रतनमन बभनगामा निवासी दीपक कुमार सिंह एवं कारीचक निवासी मो. बदरुजम्मा के रूप में हुई है. इधर, खगड़िया में सड़क हादसों में एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गयी.
वहीं सहरसा के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र की बकुनिया पंचायत के झरबा निवासी मनोज दास व बजरंग दास की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में ससुर-दामाद थे. इधर, कटिहार के कोढ़ा में बस एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं, समस्तीपुर के रोसड़ा में स्कॉर्पियो के पलटने से दो युवकों की जान चली गयी. साथ ही नालंदा में बस ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें सास की मौत हो गयी. इधर, रोहतास के अकोढ़ीगोला में ट्रैक्टर पलटने से चालक व दावथ में ट्रैक्टर के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. और अन्य युवक घायल हो गये.
मंगलवार को सड़क हादसों में सीवान में सात, बेगूसराय में दो, खगड़िया में चार, सहरसा में दो, कटिहार में दो, समस्तीपुर में दो, नालंदा में एक, रोहतास में दो लोगों की मौत हो गयी. सीवान में हुए हादसे में सारण के चार तथा एक गोपालगंज के रहनेवाले थे.
बेगूसराय में आक्रोशितों ने पुलिस बस को तोड़ा
दो युवकों की मौत से लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा किया. आक्रोशितों ने ने इंस्पेक्टर अक्षय लाल, थानाध्यक्ष वरुण कुमार, एएसआई सुजीत कुमार सहित पुलिस बलों को खदेड़ कर पुलिसकर्मी से मारपीट की.
वहीं बेगूसराय से पुलिस बल को लाने वाली पुलिस बस को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. परंतु प्रशासन के वरीय पदाधिकारी नहीं पहुंचे, इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे. आक्रोशित लोगों ने शराब धंधेबाज संजू चौधरी के बाइक को भी निशाना बनाया.
सीवान : ईद की खरीदारी करने जा रहे थे युवक, चली गयी जान
बड़हरिया (सीवान) : मोटरसाइकिल से तीनों ईद की खरीदारी करने जा रहे थे. इसी दौरान बड़हरिया-मीरगंज मुख्य मार्ग स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जगतपुरा के पास जान चली गयी. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर ईद का बाजार करने बड़हरिया बाजार आ रहे थे.
मंगलवार को करीब डेढ़ बजे दिन में किसी भारी वाहन से सीधी टक्कर हो गयी. इस सड़क हादसे में फतेह आलम व नासिर आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, हॉस्पिटल ले जाने के दौरान फैयाज ने भी दम तोड़ दिया. नासिक आलम यहीं रहता है,जबकि फतेह आलम अपने मामा निजाम मियां के घर ईद मनाने आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement