जितेंद्र उपाध्याय,सीवान. पिछले दो दशक में सड़क के विस्तार का नतीजा रहा कि अब वाहनों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है.एक अनुमान के मुताबिक जिले की सड़कों पर हर दिन 129 नये वाहन उतर रहे हैं.जिसमें सर्वाधिक दोपहिया वाहनों की संख्या रह रही है.वाहनों की खरीददारी बढ़ने से परिवहन विभाग के राजस्व में वृद्धि हुई है. परिवहन के साधनों के बढ़ने को आर्थिक विकास के साथ सीधे जोड़कर देखा जाता है. इधर हाल यह है कि हर दिन नये वाहनों की खरीद की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है.जिसमें दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन जहां शामिल है,वहीं सार्वजनिक परिवहन के लिहाज से निजी बसों की संख्या भी बढ़ रही है.दूसरी तरफ कृषि या अन्य कार्यों में प्रयोग होनेवाले ट्रैक्टर की संख्या के खरीद के औसत में कमी आना खेती के प्रति उदासीनता के रूप में देखा जा रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में 41758 दोपहिया की हुई खरीद जिले में वर्ष 2024-25 में कुल 47 हजार 75 वाहनों का परिवहन विभाग के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हुआ.ऐसे में प्रत्येक दिन 129 नये वाहन सड़क पर उतरे. यहां कुल दो पहिया वाहनों की संख्या 41 हजार 758 की रही.ऐसे में प्रत्येक दिन औसतन 114 दोपहिया वाहन सड़क पर उतरे.उधर वर्ष 2023-24 के मुताबिक कुल 43 हजार 327 नये वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया गया.जिसमें दोपहिया वाहनों की संख्या 38 हजार 219 रही. ऐसे में हर वर्ष वाहनों की खरीद के औसत में बढ़ाेतरी हो रही है. प्रत्येक दिन जिले की सड़कों पर उतर रही 4 नयी काों परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2024-25 में कुल 1473 कार का रजिस्ट्रेशन हुआ. इसके मुताबिक प्रत्येक दिन 4 नयी कारें सड़क पर उतरी.वर्ष 2023-24 में यह संख्या 1361 की रही. हालांकि जिले की सड़कों पर दौड़ने वाली कारों की औसत संख्या इससे काफी अधिक है.ये अधिकांश वाहन अन्य जिलों से खरीदे गये है,जो जिले की सड़कों पर चलते हुए दिखायी देते हैं. वर्ष 2024-25 में 57 बस का रजिस्ट्रेशन हुआ.ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक हर छठे दिन एक नये बस का परिवहन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हुआ.वर्ष 2023-24 में जिले में 36 नयी बस सड़क पर उतरी. इ-रिक्शा की तेजी से बढ़ी बिक्री जिले में वर्ष 2024-25 में 2015 इ रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हुआ.यह दो पहिया वाहनों के बाद सबसे बड़ी संख्या है.ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक हर दिन आधा दर्जन नयी इ -रिक्शा सड़क पर उतर रही है.वर्ष 2023-24 में यह संख्या 1647 की रही.उधर अन्य थ्री व्हीलर को देखें तो वर्ष 2024-25 में इसकी संख्या 499 व वर्ष 2023-24 में 274 रही. इ रिक्शा के बिक्री को दो लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.बेरोजगारों के लिये स्वरोजगार के लिहाज से एक बेहतर साधन होने के चलते इसकी बिक्री बढ़ी है.जिसका नतीजा है कि शहर से लेकर ग्रामीण सड़कों तक हर तरफ इ रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं.दूसरी तरफ इसकी संख्या बढ़ने से लोगों को परिवहन के साधन के रूप में अधिक मददगार साबित हो रही है. ट्रैक्टर की बिक्री में आयी कमी कृषि के अलावा माल ढुलाई के लिहाज से ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण साधन रहा है.इसके बिक्री के आकंड़ाें पर गौर करें तो इसकी संख्या में कमी आयी है. वर्ष 2024-25 में कुल 1244 नये ट्रैक्टर की खरीद हुयी.लिहाजा औसतन प्रत्येक दिन बिक्री की संख्या 3 से अधिक की रही.अर्थात कार के अपेक्षा प्रत्येक दिन की औसत संख्या ट्रैक्टर की एक कम रही. उधर वर्ष 2023- 24 में यह संख्या 1426 ट्रैक्टरों का परिवहन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हुआ. बोले अधिकारी वाहनों के रजिस्ट्रेशन की संख्या में हर वर्ष वृद्धि हो रही है. वर्ष 2024-25 में कुल 47 हजार 75 वाहनों का परिवहन विभाग के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हुआ. जिससे विभाग को लगभग 3 करोड़ 19 लाख 17 हजार 940 रुपये का राजस्व हासिल हुआ है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में इसमें और अधिक बढ़ोतरी का लक्ष्य है. रवि रंजन प्रभारी परिवहन पदाधिकारी सीवान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

