सीवान : बिहार के सीवान में आंदर थाना क्षेत्र के बनथु श्रीराम गांव में रविवार की सुबह दस बजे जमीन विवाद को सुलझाने के दौरान दो पक्ष आपस में भीड़ गये, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे. जबकि, एक वृद्ध रामप्रवेश भगत की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी. इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आंदर थाना प्रभारी कैप्टन शहनवाज खान चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
मालूम हो कि मृतक के परिजनों द्वारा आंदर थाने में आवेदन देकर 11 लोगों को आरोपित बनाया है. जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आंदर थाना प्रभारी कैप्टन शहनवाज खान ने चार लोग दीपक भगत, फुलेना भगत, अखिलेश भगत, मोहन भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपित मोहन भगत के आरोपित पुत्र अखिलेश भगत की शादी है. मंगलवार को तिलक तथा नौ बरात जाने वाली है.
अखिलेश की शादी यूपी के खामपार थाना क्षेत्र के छपिया चौराहा निवाशी ब्रजेश भगत की पुत्री काजल से होनी है, लेकिन तिलक से एक दिन पूर्व दूल्हा और उसके पिता जेल चले गये. जिससे शादी होने की उम्मीद टूट गयी है. शादी को लेकर आरोपित के घर सारी तैयारी पूरी हो गयी थी.

