27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा 44 के पार, लोगों का जीना हुआ बेहाल

सीवान : सूर्य के तेवर बदलने से दिन का पारा उछाल मारने लगा है. सुबह के 10 बजते बजते गर्मी व ऊमस लोगों को बेहाल करने लगती है. शाम के चार बजे तक यही स्थिति बरकरार रहती है. साथ ही पारा जैसे-जैसे बढ़ रहा है, अस्पताल में डायरिया व उल्टी के मरीजों की संख्या में […]

सीवान : सूर्य के तेवर बदलने से दिन का पारा उछाल मारने लगा है. सुबह के 10 बजते बजते गर्मी व ऊमस लोगों को बेहाल करने लगती है. शाम के चार बजे तक यही स्थिति बरकरार रहती है. साथ ही पारा जैसे-जैसे बढ़ रहा है, अस्पताल में डायरिया व उल्टी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है.

सदर अस्पताल में प्रतिदिन 5 से 10 डायरिया मरीजों का पंजीकरण किया जा रहा है. प्रतिदिन 8-10 मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कर उपचार किया जाता है. अन्य मरीजों जिनकी स्थिति गंभीर नहीं होती है. उन्हें उपचार कर 4-5 घंटे के बाद छोड़ दिया जाता है.
फिर भी अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मालूम हो कि जिलावासियों को गर्मी के कहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं पारा भी अन्य दिनों की अपेक्षा एक डिग्री अधिक रहेगा. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार से शनिवार तक पारा जहां 44 के आसपास रहेगा.
वहीं तेज हवा के झोंके का भी सामना लोगों को करना पड़ेगा. शनिवार को न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री की वृद्धि की संभावना है. तापमान एक बार फिर 44 डिग्री पहुंच गया. इसके साथ ही तेज हवा के झोंका से लोग काफी परेशान दिखे. सुबह 10 बजे से लेकर शाम तक सड़कों पर वीरानी देखने को मिली.
धूप के कारण होती है परेशानी
अस्पताल के चिकित्सा ने बताया कि अत्यधिक गर्मी होने के कारण डायरिया, उल्टी व चक्कर आने वाले मरीजों की संख्या में काफी बढोतरी हुई है. उन्होंने कि इसके अलावा सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है.
डॉक्टर के अनुसार रोजाना ओपीडी में 200 मरीजों का पंजीकरण किया जा रहा है. जिसमें लगभग 140-145 मरीज बुखार, उल्टी, चक्कर व सर्दी खांसी से पीड़ित थे. अप्रैल माह में ही गर्मी का जब यह आलम है तो मई, जून तो बांकी है.
घर में रखें ओआरएस
डायरिया, उल्टी व चक्कर व बुखार आने पर मरीज सबसे पहले ओआरएस का घोल अधिक से अधिक दें. बुखार आने पर पेरासिटामोल दें. साथ ही तत्काल चिकित्सक से सलाह लें. उक्त जानकारी डॉ. शोभा रानी ने दिया. डॉक्टर ने बताया कि वर्तमान समय में बाहर के खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करें. ताजा व गर्म खाना ही खाएं. वासी खाना बिल्कुल नहीं खायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें