Advertisement
सीवान : छुट्टी पर घर आये डुमरांव के एएसआइ की हत्या
गांव से चार किमी दूर नहर के पास मिला शव, मंगलवार की देर रात िनकले थे घर से भगवानपुर हाट (सीवान) : छुट्टी पर घर आये थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी और बक्सर जिले के डुमरांव थाने के एएसआइ अवधेश चौधरी की मंगलवार रात को हत्या कर दिया गयी. हत्या से पूर्व किसी ने […]
गांव से चार किमी दूर नहर के पास मिला शव, मंगलवार की देर रात िनकले थे घर से
भगवानपुर हाट (सीवान) : छुट्टी पर घर आये थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी और बक्सर जिले के डुमरांव थाने के एएसआइ अवधेश चौधरी की मंगलवार रात को हत्या कर दिया गयी. हत्या से पूर्व किसी ने एएसआइ को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था.
बुधवार की सुबह एएसआइ का शव के घर से करीब चार किलोमीटर दूर महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला. मृतक के हाथ रस्सी से बंधे थे और गले में गमछा लपेटा हुआ था. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि एएसआइ की हत्या मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद मारपीट कर की गयी है.
भगवानपुर हाट पुलिस ने परिजनों से मिलकर बयान लिया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अवधेश ने दो विवाह किये थे. शव जिस क्षेत्र से मिला है, उस क्षेत्र में दूसरी पत्नी का घर पड़ता है. जानकारी के अनुसार, भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी अवधेश चौधरी बक्सर जिले के डुमरांव थाने में एएसआइ के पद पर तैनात थे. मंगलवार की शाम चुनाव ड्यूटी करके वे घर आये थे.
देर शाम वे पत्नी के साथ बेटी पूजा की शादी के लिए लड़का देखने की बात करते हुए खाना खा रहे थे. खाना खाने के बाद उनके मोबाइल नंबर 9572308603 पर किसी ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया, जिसके बाद वह घर से चल दिये. देर रात नहीं लौटने पर परिजनों ने उनको फोन किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला. रात्रि में ही परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन वे नहीं मिले. बुधवार की सुबह एएसआइ की मौत की खबर मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement