महाराजगंज : प्रखंड के जगदीशपुर गांव में सोमवार की रात विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार की एक महिला सहित पांच व्यक्ति बीमार हो गये थे, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज छपरा के किसी अस्पताल में चल रहा है.
Advertisement
विषाक्त भोजन से बीमार परिवारों की जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम
महाराजगंज : प्रखंड के जगदीशपुर गांव में सोमवार की रात विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार की एक महिला सहित पांच व्यक्ति बीमार हो गये थे, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज छपरा के किसी अस्पताल में चल रहा है. बुधवार को जांच के लिए पीड़ितों के घर जगदीशपुर सीवान […]
बुधवार को जांच के लिए पीड़ितों के घर जगदीशपुर सीवान से मेडिकल विभाग की टीम पहुंच कर जांच की गयी. ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सोमवार की रात विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के पांच लोग बेहोश हो गये. बेहोशी की जानकारी तब हुई जब मंगलवार की अहले सुबह परिवार के किसी सदस्यों ने बेहोशी की हालत में पड़े लोगों को जगाने की कोशिश की
. बताया जाता है कि सोमवार की रात एक ही परिवार के पांच लोग भोजन में दूध-रोटी और चोखा खाकर सोने चले गये. वहीं परिवार के दो अन्य लोग खाने में दूध का सेवन नहीं किया था. मंगलवार की सुबह घर के बाकी सदस्य धूप निकलने के बाद सोकर के नहीं उठे तो बच्चों ने जगाने की कोशिश की, परंतु परिवार के किसी सदस्य ने जवाब नहीं दिया. उसके बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
बच्चों का शोर सुनकर आस-पड़ोस के सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. जब लोग मकान के अंदर सो रहे सदस्यों को देखा तो वह बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे. इसके बाद बेसुध पड़े परिवार के सभी सदस्यों को लोगों ने आनन-फानन में शहर के एक निजी क्लिनिक में जगदीशपुर निवासी सत्य नारायण सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, शारदा देवी, अप्पू कुमार व छोटे प्रताप सिंह हैं.
घटना के बाद चिकित्सकों की टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन के निर्देशन में भोजन विषाक्तता के कारणों की जांच हो रही है. इधर जिलाधिकारी रंजीता जांच की खबरों की जानकारी लेती रही. जांच के लिए पहुंचे मेडिकल विभाग की टीम में सीवान सदर अस्पताल के डॉक्टर इरशाद, महाराजगंज चिकित्सा पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक मोहताब अनवर, स्वास्थ्य सेवक इकबाल खान, लालबाबू प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement