दरौली / सीवान : दरौली थाना क्षेत्र के नेतवार गांव के एक छात्र और दो छात्रा रहस्यमय ढंग से गायब हो गये हैं. तीनों नौवीं के ही छात्र हैं, जो उच्च विद्यालय दोन में पढ़ते हैं. गायब होने से पहले तीनों घरवालों से स्कूल जाने की बात कह कर निकले थे. आठ दिन से अपने स्तर से खोजबीन कर रहे परिजनों को जब कोई सुराग नहीं मिला, तो वे थाना पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगायी. इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. अंतिम बार तीनों को स्कूल में वार्षिक परीक्षा के दौरान देखा गया था.
जानकारी के अनुसार, नेतवार गांव निवासी शारदानंद साह के पुत्र अभय कुमार, पप्पू साह की पुत्री निधि कुमारी और सतीश कानू की पुत्री रोशनी कुमारी 18 मार्च की सुबह नौ बजे यह कह कर घर से निकले थे कि वे स्कूल जा रहे हैं. तीनों उच्च विद्यालय दोन के वर्ग नवम के छात्र हैं. तीनों छात्रों की उम्र करीब 14 वर्ष है. देर शाम तक जब तीनों छात्र घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ने लगी. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. आठ दिनों तक खोजबीन के बाद जब परिजनों को कोई सुराग नहीं मिला, तो स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया. थाने में आवेदन देने से पूर्व परिजनों ने स्कूल में भी संपर्क किया. स्कूल प्रशासन द्वारा तीनों के स्कूल नहीं आने की बात बतायी गयी. इधर, रिश्तेदारी में भी तीनों का काई सुराग नहीं मिला है. थाने में दिये गये आवेदन में तीनों छात्रों के परिजनों ने इनके रहस्यमय ढंग से गायब होने की बात कही है. मामले में पुलिस कांड संख्या 18/19 दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छात्रों के गायब होने के कारणों का पता किया जा रहा है.
वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे तीनों गायब छात्र
उच्च विद्यालय दोन के जिन तीन छात्र अभय कुमार, निधि कुमारी व रोशनी कुमारी के रहस्यमय ढंग से गायब होने की बात सामने आ रही है, ये तीनों अंतिम बार आठ मार्च को आयोजित वर्ग नवम के वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे. उस दिन स्कूल में इन तीनों छात्रों की हाजिरी भी बनी है. प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद ने बताया कि आठ मार्च के बाद वे कभी स्कूल में नहीं देखे गये हैं.