10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति और सौहार्द के साथ मनाएं होली : सीओ

दरौंदा : थाना परिसर में रविवार को रंगों का त्योहार होली को आदर्श आचार संहिता पालन के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में शांति के साथ होली मनाने का आह्वान किया गया. सीओ पारसनाथ राय, थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता […]

दरौंदा : थाना परिसर में रविवार को रंगों का त्योहार होली को आदर्श आचार संहिता पालन के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक की गयी.
बैठक में शांति के साथ होली मनाने का आह्वान किया गया. सीओ पारसनाथ राय, थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के बीच आपसी भाईचारे में पर्व मनाने तथा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सहयोग की अपील की.
बैठक में विजय प्रसाद वर्मा, वीरेंद्र सिंह, वीरन यादव, मंटू तिवारी, जयप्रकाश सिंह, जिला यादव, राजकुमार ठाकुर, पासपति यादव, अयूब अंसारी, नंदकिशोर सिंह, शौकत अली, सुभान अंसारी उपस्थित थें. नौतन में रविवार को होली के मौके पर शांति सौहार्दपूर्ण होली पर्व मनाने को लेकर सीओ रवींद्र मिश्र के अध्यक्षता में बैठक हुआ.
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि होली पर्व शांतिपूर्ण मनाया जायेगा. बैठक में लोगो अपने विचार राखा. वही थाना प्रभारी आरके मंडल ने कहा आप लोग अपने आसपास नजर रखे. ताकि किसी प्रकार की शांति भंग न हो.
इस बार की होली चुनाव आचार संहिता के समय संपन्न होने जा रहा है, इसे ध्यान में रखना है. मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, प्रमुख पति राजेश पांडे, बीडीसी सह फेमस पब्लिक स्कूल संचालक प्रसिद्ध कुमार, खलवा मुखिया शंभूनाथ सिंह, बीडीसी राजेंद्र ठाकुर, मुखिया कृष्णा प्रसाद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें