Advertisement
मिर्च व्यवसायी से अपराधियों ने लूटे 68 हजार
सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप एक अपराधी ने मिर्च व्यवसायी से नकद करीब 68 हजार रुपया लेकर फरार हो गया. इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी का एक मिर्च व्यवसायी सीवान में मिर्च देने के बाद बड़हरिया रोड होकर गोपालगंज मिर्च देने गया था. वहां […]
सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप एक अपराधी ने मिर्च व्यवसायी से नकद करीब 68 हजार रुपया लेकर फरार हो गया. इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी का एक मिर्च व्यवसायी सीवान में मिर्च देने के बाद बड़हरिया रोड होकर गोपालगंज मिर्च देने गया था. वहां से वह मिर्च का नकद 68 हजार रुपये लेकर सीवान आ रहा था.
उसे यहां भी मिर्च का पैसा लेकर यूपी जाना था. उसी दौरान पकड़ी स्कूल के सामने भीड़ होने के चलते पिकअप को व्यवसायी ने रोक दिया. गोपालगंज से पीछे पड़ा अपराधी इसका फायादा उठा कर उसके वाहन के समीप आकर बोला कि बीना परमिट के यूपी से वाहन लेकर बिहार में आते हो, तुम नीचे उतरों तुम्हारी वाहन को चेक करना है.
अपने को एक अधिकारी बता कर वाहन में शराब होने की बात कह कर वाहन की जांच करने लगा. उसी दौरान देखा कि व्यवसायी सीट के नीचे 68 हजार रुपया रखा है. यह देख कर अपराधी ने बोले कि तुम्हारे वाहन की ठोकर से मेरी बाइक टूट गयी है.
उसे मैंने पीछे खड़ा किया है. उसे तुम्हे बनवाना होगा. यह कहते हुये अपराधी ने व्यवसायी को कान पकड़ कर मारने लगा. अपने को मारपीट से बचाने के लिए व्यवसायी ने बोला कि मैं आपकी बाइक बनावा दे रहा हूं अपनी बाइक मुझे सौंप दीजिए. जब अपनी वाहन में आ कर देखा तो रुपये गायब था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement