सीवान : मंगलवार को उतर प्रदेश सहारनपुर जिला की पुलिस ने एक युवती को बरामद कर लिया. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ललीत बस स्टैंड से युवती को बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़के से उतर प्रदेश के सहारनपुर जिला के एक युवती से फेसबुक पर प्यार हो गया था. दोनों फेसबुक पर बात करते-करते एक साथ जीने मरने की कसमें खा लिया. इसके बाद युवती सहारनपुर जिला से सीवान पहुंच गयी.
यहां आने के बाद दोनों एक साथ पति-पत्नी के रूप रहने लगे. काफी खोजबीन के बाद जब घर वालों को युवती के बारे में कुछ भी पता नहीं चला तो युवती के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दिया. जांच में उतर प्रदेश की पुलिस ने पाया कि युवती सीवान जिला पहुंच कर अपने प्रेमी के साथ रह रही. उसी के आधार पर पुलिस उतर प्रदेश से पहुंच कर सीवान मुफस्सिल थाना की पुलिस से मदद मांगी. पुलिस को मोबाइल नंबर के ट्रेस पर बाजार में घुमने जा रहे प्रेमिका को बरामद कर लिया. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है.