36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख के लिए की मुन्ना की हत्या

दरौंदा : एमएच नगर थाना क्षेत्र के गुरूजवा जलालपुर गांव के समीप बुधवार को हुए पेंट ठेकेदार मुन्ना की हत्या रंगदारी को लेकर की गयी हैं. गुरुवार को जब प्रभात खबर के टीम मृतक मुन्ना के घर दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी इस्तियाक अहमद उर्फ मुन्ना अहमद के घर पहुंची तो मृतक की पत्नी […]

दरौंदा : एमएच नगर थाना क्षेत्र के गुरूजवा जलालपुर गांव के समीप बुधवार को हुए पेंट ठेकेदार मुन्ना की हत्या रंगदारी को लेकर की गयी हैं. गुरुवार को जब प्रभात खबर के टीम मृतक मुन्ना के घर दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी इस्तियाक अहमद उर्फ मुन्ना अहमद के घर पहुंची तो मृतक की पत्नी अवसाना खातून ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अपराधी मेरे पति की हत्या करने के पीछे लगे हुए थे. रंगदारी नहीं मिलने पर आखिरकार बुधवार को उन्होंने हत्या कर ही दी.

मृतक की पत्नी ने बताया कि मेरे पति मुन्ना अहमद हसनपुरा प्रखंड के जलालपुर गांव स्थित बन रहे सामुदायिक भवन में ठेका पर लेकर पेंट का काम करा रहे थे. जिसके बाद से अपराधी बार-बार आकर मेरे पति से पूछ रहे थे कि ठेकेदार कौन है. उन्होंने बताया कि पांच लाख रुपये में ठेका तय हुआ था. जिसमें मेरे पति से दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की जा रही थी. जिसमें मुन्ना अहमद ने असमर्थता जताते हुए इन्कार कर देता था, जो अंततः बुधवार को घर से सामुदायिक भवन जलालपुर जाने के क्रम में गुरुजवा जलालपुर गांव के समीप हत्या कर दी गयी.

अपराधियों के लिए सेफ जोन बना बगौरा-सेमरी मुख्य पथ : दरौंदा से लीला साह के पोखरा, बगौरा होते हुए सेमरी को जाने वाली मुख्य सड़क के गुरुजवा जलालपुर के समीप अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा हैं. बताया जाता हैं कि पिछले एक साल के अंदर दो की गोली मारकर हत्या कर दी हैं और अपराधी हत्या कर के असानी से चलते बनते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती हैं.
गौरतलब हो कि 16 अक्तूबर 2017 को एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव निवासी कामेश्वर सिंह दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद संजय सिंह के पुत्र सन्नी कुमार के साथ हसनपुरा बाजार से घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने घेर कर कामेश्वर सिंह की हत्या कर दी थी, जिसमें पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज एमएच नगर थाना में की गयी थीं तथा पांच सितंबर को थाना क्षेत्र के बगौरा गांव निवासी सेराजुदीन अहमद के पुत्र इशित्याक अहमद उर्फ मुन्ना अहमद को दो लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दी गयी.
पिता का साया छीनने के बाद अब पुत्र का भी ईश्वर ने छीन लिया साया : 30 अप्रैल 2008 को मुन्ना अहमद की पिता सेराजुदीन अहमद की हत्या पड़ोसी ने नाली के विवाद को लेकर हुए मारपीट में कुदाल से प्रहार कर हत्या कर दी. जो ईश्वर को मंजूर नहीं था. ईश्वर की किया लीला हैं कि मुन्ना ने पिता के बिना इतना दिन परिवार को लेकर चला और कड़ी मेहनत से तीन भाइयों के विदेश भेजी और ईश्वर ने बुधवार को अममाज व येहान के माथे पर से पिता का साया छीन ली. जो चर्चा का विषय बना हुआ है .
कौन अमाज व येहान की करेगा परवरिश : दरौंदा. प्रखंड की बगौरा निवासी व पेंटर इशित्याक अहमद उर्फ मुन्ना अहमद की हुई गोली मारकर हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. गुरुवार को दूसरे दिन भी पत्नी अवसान खातून, मां सहनाज बेगम पुत्र अमाज अहमद पांच वर्ष, येहान अहमद तीन वर्ष, बहन समरीन खातून, भाई गोल्डेन अहमद, अशफाक अहमद, सरराज अहमद, फैज अहमद, इम्तियाज अहमद की चित्कार से पूरे गांव में एक बार फिर मातमी सन्नाटा छा गया. पुत्र व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. फफक-फफक कर रोते हुए पत्नी अवसाना खातुन कहती थी कि कैसे हमारी पुत्रों को परवरिश के साथ-पढ़ाई लिखाई ऐसे स्थिति में सभी ग्रामीण भी भावुक हो जा रहे थे. परिजन का भी रो-रो कर बुरा हाल है. तथा दूसरे दिन भी मृतक के परिजनों के सिसकने की आवाज सुनायी दे रही हैं. तथा शोक संवेदना प्रकट करने वालों का दूसरे दिन भी लगा रहा. गौरतलब कि बगौरा-सेमरी मुख्य पथ के गुरूजवा जलालपुर गांव के समीप अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी .
अपराधियों का सेफजोन बना गुरूजवा जलालपुर मार्ग : हसनपुरा. एमएच नगर थाना के गुरूजवा जलालपुर मुख्य मार्ग आजकल अपराधियों का सेफजोन बन गया है. उक्त मार्ग सुनसान होने के पश्चात अपराधी दिन दहाड़े घटनाओं का अंजाम देकर असानी से भाग निकलते हैं. घटनास्थल से तकरीबन 30 कदम पश्चिम पिछले 16 अक्तूबर 17 को अपराधियों ने डीबी निवासी 55 वर्षीय कामेश्वर सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना में बाइक चला रहे मृतक का भतिजा रोहित सिंह उर्फ सन्नी बाल-बाल बच गया था. इस घटना के बाद अपराधियों ने एक बार फिर पांच सितंबर की सुबह तकरीबन 9:30 बजे पेंट ठेकेदार व दरौंदा के बगौरा निवासी 38 वर्षीय इश्तीयाक अहमद उर्फ मुन्ना को तबाड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दी थी. स्थानीय ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है.
मृतक के बहनोई ने दर्ज करायी प्राथमिकी : घटना के पश्चात मृतक का बहनोई एसरार अहमद ने एमएच नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई है. उसने अपने आवेदन में कहा है कि मुन्ना अंसारी की हत्या नव निर्माणाधीन अस्पताल के मुख्य ठेकेदार व मजदूरों एवं उनसे जुड़े अपराधियों द्वारा साजिश के तहत हत्या की गयी है. अपने आवेदन में यह भी कहा है कि मुन्ना बुधवार की सुबह नौ बजे अपने घर से हसनपुरा के गुरुजवा जलालपुर में बन रहे अस्पताल में कार्य करने के लिए बाइक से जा रहा था. तभी सोची समझी साजिश के तहत अपराधियों के सहयोग से गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
एसरार अहमद ने स्थानीय प्रशासन से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें