दरौंदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के दरौंदा बाजार पर सोमवार को अनियंत्रित ट्रक एक होटल में घुस गया और होटल में खाना खा रहे दरौंदा थाना क्षेत्र के मुड़ा-रामा-छपरा निवासी व जीप चालक शिवजतन चौधरी 58 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि छपरा की तरफ से तेज गति से आ रही बालू भरी ट्रक जेएच 12 सी 4396 दरौंदा बाजार में आते ही अनियंत्रित हो गयी. ट्रक ने पहले एक सवारी गाड़ी बीआर 29 सी 0731 फिर आगे खड़ी सीटी राइड बीआर 04 डी 51 26 में ठोकर मार दी. इसके बाद सड़क के दाहिने तरफ खड़ी सवारी गाड़ी में धक्का मारकर दशई साह व परशुराम साह की दुकान में घुस गयी.
पशुराम होटल दुकान में खाना खाने के लिए खड़े जीप चालक शिवजतन चौधरी को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. सड़क दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगें. आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि दरौंदा बाजार पर स्पीड ब्रेकर बने. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये. एसडीओ महाराजगंज मंजीत कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार, बीडीओ रीता कुमारी, मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, मुखिया धनु भारती, धर्मेंद्र गौरी यादव, कृष्णा यादव, कौलेश सिंह आदि ने ग्रामीणों व परिजनों से बातकर जाम हटवाया. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा. परिजनों को 20 हजार व कबीर अन्तेयष्टि योजना से तत्काल सहायता दी गयी. अन्य मुआवजा शीघ्र दिलाने के आश्वासन पर जाम हटा. इस सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर मुबारक अली के देखरेख में कराया गया. घायलों में दरौंदा थाना क्षेत्र के नवलपुर निवासी इंद्रदेव राम व उनकी पत्नी राजकुमारी देवी, महाराजगंज निवासी सूरज साह के पुत्र सुजीत साह व रामदयाल चौधरी का पुत्र रमेश चौधरी तथा छपरा के लालपुर चली निवासी शिवचंद्र यादव का पुत्र अखिलेश कुमार शामिल हैं. जिनका इलाज चल रहा हैं.