किताबों की राशि 15 दिनों के भीतर खाते में भेजने का निर्देश
सीवान : मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई. गत माह की बैठक में जिला पदाधिकारी रंजीता द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गयी. ज्ञात हो कि प्रत्येक माह बीइओ को अपने अपने प्रखंडाधीन कम से कम 20-20 स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश दिया गया था. साथ ही नामांकित सभी बच्चों का बैंक खाता संबंधित बैंकों से समन्वय करते हुए खुलवाने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त पोशाक राशि व टेक्सटबुक मद की संपूर्ण राशि का हस्तांतरण 15 दिन के भीतर करने का निर्देश दिया गया.
वहीं 24 व 25 अगस्त को प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में संकुल स्तर से भी जिले में सभी निजी स्कूल व उच्च विद्यालयों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश सभी बीइओ को दिया गया. समीक्षा बैठक के दौरान डीइओ चंद्रशेखर राय, डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह, डीपीओ आरएमएसए मो. अली असगर, डीपीओ एमडीएम संघमित्रा वर्मा सहित बीइओ व कर्मी उपस्थित रहे.