बड़हरिया : थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव के एक कांवरिये की मौत गुरुवार की अहले सुबह सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ धाम से जल चढ़ाकर लौटते समय सारण जिला के रसूलपुर थाना के समीप टॉल टैक्स के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी. साथ ही, गाड़ी में सवार आठ कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. विदित हो कि थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव के स्व रामयश सिंह के पुत्र सत्येंद्र सिंह(32) की मौत गुरुवार की अहले सुबह सड़क हादसे में हुई है.
वहीं बीबीके बंगरा निवासी सिंहासन शर्मा के पुत्र मंटु शर्मा, भीमपुर निवासी लालमोहर सहित अन्य घायल हो गये जिनका इलाज एकमा पीएचसी में किया गया. इधर घायल मंटू शर्मा व लालमोहर को चिंताजनक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. मृतक सत्येंद्र सिंह की लाश पोस्टमार्टम कराकर जैसे ही भीमपुर गांव में पहुंची गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी, सदरपुर पूर्व मुखिया सीताराम पासवान, मुखिया पति शंभु शर्मा, पूर्व पार्षद संगीता कुमारी, नागेंद्र सिंह व सुशीला देवी आदि ने शोक संतप्त परिजनों के को ढाढ़स बंधाया.
इस दौरान जिप अध्यक्ष संगीता देवी ने परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि भीमपुर गांव से सतेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ बुधवार की 12 बजे रात्रि में बोलेरो से मेंहदार के लिए निकले थे. मेंहदार से जलाभिषेक कर कांवरियों की टीम चार बजे भोर में घर जाने के क्रम में जैसे ही सारण जिला के रसूलपुर थाना के समीप टोल टैक्स के पहुंची कि पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. कांवरिया सत्येंद्र सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. साथ ही, बोलेरो में सवार आठ कांवरिये भी गंभीर रूप से घायल हो गये. रसूलपुर थाना की पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सारण छपरा भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए एकमा पीएचसी भेज दिया गया. मंटू शर्मा व लालमोहर के अलावे छह घायलों में भीमपुर के किशोर सिंह, शिवजी पंडित, पहाड़पुर के नंदकिशोर सोनी, तिलसंडी के अशोक सोनी, पचपकड़िया के जितेंद्र साह आदि शामिल हैं. इधर मृतक सत्येंद्र सिंह की पत्नी सविता देवी(28) की हालत दयनीय बनी हुई है. वे बेसुध पड़ी हैं. आंखें खुलती हैं तो केवल इतना कह पाती हैं कि कहवां गईलन हमार रतन. सत्येंद्र सिंह की दो बेटियां 10 वर्ष व चार वर्ष की हैं. जबकि उन्हें दस माह का एक बेटा है.