21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसवन : जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

शव को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में उमड़े ग्रामीण सिसवन : थाना क्षेत्र के लेवाड़ी गांव निवासी चंदेश्वर साह के पुत्र मिथिलेश कुमार साह महज ढाई वर्षों से गुजरात शहर स्थित पोर बांद्रा में नेवी के पोस्ट गार्ड के रूप में कार्यरत थे. वहीं मिथिलेश कुमार की मौत की खबर शनिवार की सुबह […]

शव को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में उमड़े ग्रामीण
सिसवन : थाना क्षेत्र के लेवाड़ी गांव निवासी चंदेश्वर साह के पुत्र मिथिलेश कुमार साह महज ढाई वर्षों से गुजरात शहर स्थित पोर बांद्रा में नेवी के पोस्ट गार्ड के रूप में कार्यरत थे.
वहीं मिथिलेश कुमार की मौत की खबर शनिवार की सुबह नेवी के अधिकारियों ने मोबाइल पर इसकी जानकारी मृतक के पिता चंद्रेश्वर साह को दी. यह खबर सुन पिता दहाड़ मार कर रोने लगे. इधर अधिकारियों ने फोन पर बताया कि शव रविवार की सुबह गांव पहुंचेगी और आने पर ही सब कुछ बताया जायेगा. जब नेवी के अधिकारी शव लेकर सिसवन के लेवारी गांव में जब रविवार की सुबह पहुंचे तब शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण सैकड़ों के तादाद में उमड़ पड़े.
परिजन सहित आस-पड़ोस की महिलाएं भी दहाड़ मार कर रोने लगीं. हालांकि ग्रामीण व स्थानीय प्रशासन भी अधिकारियों से यह मौत कैसे हुई इसे जानने के लिए बड़ी बेताब दिख रहे थे व अधिकारियों से बार-बार पूछ रहे थे. नेवी के अधिकारियों ने बताया कि इसकी ब्यूरो एजेंसी जांच कर रही है व पोस्टमार्टम व अन्य रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जायेगा.
अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. अधिकारी एक ही शब्द कह रहे थे कि देश के लिए शहीद हुए हैं. मिथिलेश कुमार का शव राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा हुआ था व राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार सिसवन के सरयू नदी के तट पर किया गया. मिथिलेश कुमार तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था.
बड़ा भाई सुजीत कुमार व सबसे छोटा भाई रितेश कुमार साह व मां गिरजा देवी पिता चंदेश्वर साह सभी के सभी स्तब्ध थे. वहीं मां गिरिजा देवी बेटे का शव देख बार-बार बेहोश हो जा रही थीं. मां की सपना अधूरा रह गया. मौके पर सिसवन थाना अध्यक्ष अजय कुमार व सीवान की पुलिस साथ में अंतिम संस्कार होने तक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें