एसपी ने कहा विधायक पुत्र में नहीं मिली अलकोहल की मात्रा
Advertisement
पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक के पुत्र समेत पांच गिरफ्तार
एसपी ने कहा विधायक पुत्र में नहीं मिली अलकोहल की मात्रा यूपी से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे पांचों युवक मैरवा/सीवान : मैरवा थाने की पुलिस ने रविवार की रात विजयीपुर मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान फोर्ड कंपनी की कार में सवार पांच युवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार […]
यूपी से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे पांचों युवक
मैरवा/सीवान : मैरवा थाने की पुलिस ने रविवार की रात विजयीपुर मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान फोर्ड कंपनी की कार में सवार पांच युवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. ये लोग यूपी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.
गिरफ्तार युवक में सीवान जिले सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद
के पुत्र विकास कुमार अपने 4 साथियों के साथ शामिल है. गिरफ्तार अन्य युवकों में सोनू कुमार, बीरबल
राम, रवि कुमार शास्त्री तथा संदीप कुमार जायसवाल है. मैरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि दो युवक बीरबल राम
एवं संदीप कुमार जायसवाल के मेडिकल जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि वाहन जांच के दौरान मैरवा पुलिस ने एक कार से पांच युवकों को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में सीवान सदर बीजेपी विधायक व्यासदेव प्रसाद का पुत्र भी शामिल है. उन्होंने बताया कि विधायक पुत्र के मेडिकल जांच में शराब पीने की बात नहीं आयी है. लेकिन गाड़ी में शराब मिली है. इसलिए गाड़ी को जब्त कर पांचों युवकों को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव एवं बीजेपी के कुछ नेता बीजेपी विधायक के पुत्र को छुड़ाने के लिए पैरवी
करने आये थे.
52 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
मैरवा. पुअनि अजीत ने रविवार की रात्री वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार को बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया. जांच करने पर उसके पास से 52 बोतल शराब बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में एक बाइक को जब्त किया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी संजीव कुमार निराला ने बताया कि शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
वहीं तरवारा में दो लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार गया जानकारी के अनुसार जीवी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर गांव में सोमवार को गठित छापेमारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के अड्डे पर छापेमारी करते हुए दो लीटर शराब के साथ अवैध शराब कारोबारी दीनदयालपुर गांव निवासी भूखल चौधरी को बेचने के दौरान रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दीनदयालपुर गांव में भूखल चौधरी शराब बेच रहा है.
जिस पर पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी करते हुए दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement