सीवान : शहर से सटे सराय ओपी थाने के बैशाखी गांव में एक परिवार के लोगों ने 72 वर्षीया वृद्ध महिला को डायन बता कर जमकर पीटायी की. उसके बाद निर्वस्त्र अवस्था में पूरे गांव में घुमाया. अपनी पत्नी को बचाने आये पत्नी की भी लोगों ने पीटाई कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ. लेकिन गांव के किसी व्यक्ति ने इसका न तो विरोध किया और न बचाने आये. बैशाखी गांव निवासी 75 वृद्ध भागवत सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी कैलशिया देवी के साथ घर में बैठे थे.
इसी दौरान गांव के विद्या सिंह, उनकी पत्नी तथा परिवार के सदस्य आये तथा आरोप लगाने लगे कि उनकी पुत्री को मेरी पत्नी ने जादू-टोना किया है. मना करने पर विद्या सिंह के परिवार के सभी लोग कैलशिया देवी को घर से खींचकर बाहर निकाला तथा नंगा कर पीटते हुए बैशाखी बाजार तक ले गये. कैलशिया देवी ने भी बिलखते हुए कहा कि बाबू हम डायन न हई. लोग झूठा आरोप लगाके हमारा को पीटल है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मुझे नहीं है. शिकायत मिलने पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. घायल दोनों पति-पत्नी सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं.