सीतामढ़ी. मेरा युवा भारत, सीतामढ़ी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में लौह पुरूष सरदार बल्लव पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित आरएसएस महिला कॉलेज से पदयात्रा निकाली गयी. सरदार पटेल की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू एवं रीगा विधायक वैद्यनाथ प्रसाद, विशिष्ट अतिथि सलाहकार समिति सदस्य चुनचुन सिंह व आयुष आदित्य को मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. सीतामढ़ी विधायक श्री पिंटू व रीगा विधायक श्री प्रसाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया. रास्ते में मौजूद जयप्रकाश नारायण, महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद व चंद्रशेखर आजाद आदि कर मूर्तियों पर भी विधायक द्वारा माल्यार्पण किया गया. पदयात्रा में स्काउट गाइड, संत लॉरेंस इंग्लिश स्कूल समेत कई विद्यालयों के छात्र-छात्रायें शामिल हुए. इस दौरान एक हार्ट पॉइंट लल्लू भाई मॉल के ठीक सामने रखा गया. संस्कृत टीम द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. विधायक द्वय द्वारा पौधरोपण भी किया गया. वहीं, जिले के पांच खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में गोल्डी कुमारी, हैंडबॉल, सुनीता कुमारी, एथलेटिक्स, प्रीति कुमारी, एथलेटिक्स, साहिल शेख, हैंडबॉल व सार्थक राज एथलेटिक्स शामिल हैं. विधायक ने सरदार पटेल जी के राष्ट्र की एकता एवं अखंडता में योगदान के बारे में युवाओं को जानकारी दी. राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प दिलाया. अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी राकेश कुमार ने की. उन्होंने बताया की सरदार पटेल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं साहसिक व्यक्ति थे, जिन्होंने खंड-खंड में बंटे भारत को अखंड एवं एकत्रित करने का काम किया. इसमें महिला महाविद्यालय के एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो रविंद कुमार, प्रो अमजद अली समेत महिला एवं साइंस कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी, गोयनका महाविद्यालय, एसएलके कॉलेज व कमला बालिका विद्यालय समेत अन्य कॉलेजों के एमएसएस, एनसीसी के कैडेट व छात्र उपस्थित रहे. मंच संचालन मणिकांत झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

