बैरगनिया. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं बटालियन के जवानों ने गौर-बैरगनिया मुख्य बॉर्डर पिलर संख्या-344/03 के पास सघन तलाशी में 4.99 लाख नेपाली करेंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बैरगनिया नगर के पटेल टोला निवासी कुणाल कुमार पटेल के रुप में की गयी है. एसएसबी डी समवाय निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि जब्त रुपये व गिरफ्तार युवक को स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया. मारपीट में तीन महिला जख्मी, पीएचसी में भर्ती पुपरी. थाना क्षेत्र के पुपरी गांव में गुरुवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में तीन महिला जख्मी हो गयी. जख्मी स्थानीय निवासी मंजू देवी, रंजू देवी, नेहा कुमारी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

