14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज धारदार हथियार से युवक की हत्या, झाड़ी से शव बरामद

थाना क्षेत्र के सिराही गांव के पास गुरुवार की रात बदमाशों ने एक युवक की तेज धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी.

रीगा. थाना क्षेत्र के सिराही गांव के पास गुरुवार की रात बदमाशों ने एक युवक की तेज धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह सहबाजपुर-सिराही पथ में पुलिया के निकट झाड़ी से शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान सिराही गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी विजय राय के 24 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा व थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया है.

रात्रि में खाना खाया और सो गया

जानकारी के अनुसार, पिंटू एक दिन पूर्व पत्नी अमृता देवी को मौसी के घर बैरगनिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव पहुंचा कर लौटा था. रात्रि में खाना खाया और सो गया. पिंटू की चाची मिली देवी ने बताया कि देर रात्रि में किसी का फोन आया. पिंटू उससे बात करने के बाद बिना किसी को बताए घर से निकल गया, फिर वह लौटकर नहीं आया. सुबह में जानकारी मिली कि पिंटू का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ है. मृतक के पिता मुंबई में रहकर काम करते हैं. पिंटू भी पिता के साथ मुंबई में ही रहता था. छठ पर्व के अवसर पर घर आया था और खेती-बाड़ी करने के लिए रुक गया था. पिंटू का मोबाइल भी गायब है. परिजन ने किसी दुश्मनी से इंकार किया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि हत्या का मामला है, जांच की जा रही है. संवाद प्रेषण तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें