रीगा. प्रखंड क्षेत्र स्थित नौका बिहार सतुआही पोखर के समीप प्रगतिशील किसान फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह रीगा चीनी मिल मजदूरों के साथ चौथे दिन गुरुवार को आमरण अनशन पर डटे रहे. उन्होंने कहा कि मिल के पुराने प्रबंधन के परिसमापक के मनमानी एवं बिहार सरकार के श्रम विभाग के शिथिल कार्रवाई के कारण मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं होने एवं नए प्रबंधन के गन्ना केन महाप्रबंधक के कारण पुनर्नियुक्ति एवं न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने के कारण आमरण अनशन प्रारंभ किया गया है. उपस्थित मजदूर नेताओं ने कहा कि 4 से 5 सौ मजदूरों का 20 से पच्चीस करोड़ रुपए गबन हो रहा है. नए प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा मजदूरों को गाली- गलौज और शोषण किया जाता है. नया मैनेजर अभद्र व्यवहार करते हैं. इन्ही सब समस्याओं के समाधान को लेकर मजदूरों के हित में सामूहिक आमरण अनशन शुरू किया गया है. चीनी मिल मजदूर सभा अध्यक्ष रामबाबू राय, अशोक सिंह, कृष्ण पूर्वे, बिहार यूथ किसान मंच संगठन के नेता राजेश कुमार बागी व संयुक्त किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पारस नाथ सिंह समेत अन्य मजदूर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

