पुपरी. वुडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में वुडबॉल एसोसिएशन महाराष्ट्र के द्वारा आरटीएम नागपुर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड में 23 से 26 मार्च तक आयोजित 19 वीं सीनियर राष्ट्रीय वुडबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पुपरी के लाल एवं राजबाग युवा संस्थान के खिलाड़ी नागेश्वर कुमार ने सिल्वर मेडल जीत कर पुपरी, सीतामढ़ी एवं राज्य का नाम रौशन किया है. फाइनल राउंड में प्रवेश के पूर्व नागेश्वर ने छत्तीसगढ़ अंतर्गत गरियाबंद जिले के कलेक्टर आईएएस दीपक कुमार अग्रवाल एवं असम के प्राण प्रतीम चालिहा को पराजित कर सनसनी फैला दी. परंतु फाइनल में छत्तीसगढ़ के जितेंद्र पटेल से पराजित हो कर सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. गौरतलब है कि नागेश्वर इस चैंपियनशिप में बिहार टीम के कैप्टन की भूमिका भी निभा रहे थे. नागेश्वर की इस उपलब्धि पर पुपरी अनुमंडल क्षेत्र के खिलाड़ी एवं खेलप्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. सबों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए नागेश्वर को बधाई दी है. राजबाग युवा संस्थान के संस्थापक अतुल कुमार ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नागेश्वर की उपलब्धि पुपरी वासियों के लिए गौरव की बात है जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगी. नागेश्वर को बधाई देने वालों में मो शाकीर हुसैन, मो मोतिउर रहमान आलमगीर, नारायण ठाकुर कुरकुर, मो शेरे अली, मो आफताब, आशीष कुमार, राहुल कामत, चिंटू कुमार, अजय कुमार, नीलेश कुमार, अनुभव कुमार कर्ण, विपुल कुमार, लखिंद्र कुमार ठाकुर समेत दर्जनों खिलाड़ी व खेलप्रेमी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है