पुपरी. थाना क्षेत्र के भिट्ठा धर्मपुर पंचायत अंतर्गत डुम्हारपट्टी गांव के सरेह में स्थित पानी भरा तालाब से बुधवार को संदेहास्पद स्थिति में एक महिला का शव बरामद किया गया. शव की पहचान डुम्हारपट्टी निवासी शंकर साह की पुत्री गुड़िया देवी के रूप में की गयी है. मालूम हो की गुड़िया देवी मानसिक रूप से कमजोर थी. वह काफी दिनों से अपने पिता के घर डुम्हारपट्टी में रहती थी. अचानक मंगलवार को गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. इसी क्रम में बुधवार को ग्रामीणों ने तालाब में शव को देख कर हल्ला होने पर शव की पहचान गुड़िया कुमारी के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर सीओ रामकुमार पासवान, दारोगा रश्मि कुमारी, शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है. पुलिस ने प्रथमदृष्टया डूबने से मौत की आशंका जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

