15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल के रौतहट में सूटकेस से महिला का शव बरामद

नेपाल के रौतहट जिले के गौर नगरपालिका वार्ड नंबर 9 गौर-सिर्सिया-गंगापिपरा सड़क खंड के मुड़वलवा मोड़ के पास शनिवार की देर रात्रि सूटकेस में बंद महिला का शव बरामद किया गया.

बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले के गौर नगरपालिका वार्ड नंबर 9 गौर-सिर्सिया-गंगापिपरा सड़क खंड के मुड़वलवा मोड़ के पास शनिवार की देर रात्रि सूटकेस में बंद महिला का शव बरामद किया गया. जिसकी खबर सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गये. सूचना मिलने पर डीएसपी राजू कार्की, उपनिरीक्षक नेत्र मणि गिरी प्रहरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंंचकर छानबीन की. मृतका की पहचान माधवनारायण नगरपालिका वार्ड नंबर-6 माधोपुर निवासी राम विनोद साह सुढ़ी की विवाहित पुत्री रुबी कुमारी साह (26 वर्ष) के रूप में की गयी. मृतका वर्तमान में अपनी मां के साथ चार वर्षीय पुत्र को पढ़ाने के उद्देश्य से पिछले कुछ दिनों से स्थानीय गौर नगरपालिका-दो, महादेवपट्टी में किराए के मकान में रह रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु प्रादेशिक अस्पताल गौर भेज दिया. पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी कार्की ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात स्थानीय लोगों द्वारा उक्त स्थल पर एक लावारिस अवस्था में रस्सी से बंधा हुआ सूटकेस संदिग्ध स्थिति में पड़े होने की सूचना रौतहट पुलिस को दी गयी थी. सूचना पाकर रौतहट सशस्त्र पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर सूटकेस को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली. तलाशी क्रम में सूटकेस से महिला का शव बरामद किया गया. प्रथमदृष्टया जांच में यह पाया गया है कि हत्या कुछ घंटे पहले की गयी हो ऐसा प्रतीत हो रही थी. मृतका के भतीजे राजन साह ने बताया कि उसकी शादी बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत रक्साटोला निवासी शिवसागर साह से पांच वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल में रह रही थी. पिछले दो माह पूर्व अपने पुत्र को पढ़ाने के लिए नेपाल आ गयी थी.

— 6.30 बजे गयी ब्यूटी पार्लर, 7.30 बजे के बाद हुई लापता

रविवार को वह अपने ससुराल जाने की तैयारी में थी. शनिवार शाम 6:30 ब्यूटी पार्लर गयी थी तथा शाम 7:30 के बाद वह लापता हो गयी. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया. इधर, विवाहिता के ससुराल व मायके वालों का रो रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग मासूम बच्चे के सिर से मां की साया उठने तथा बच्चे की मायूसी देखकर अपनी आंसू नहीं रोक पा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel