सीतामढ़ी. सोनबरसा थाना क्षेत्र के विशनपुर गोनाही में सोमवार को बच्चों की विवाद में कुछ लोगों ने चाकू मारकर एक महिला को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान स्थानीय निवासी मो मोहिबुल की पत्नी सहमति खातून के रूप मे की गयी है. जानकारी के अनुसार, नल जल योजना के पानी को लेकर सहमति खातून के बच्चे के साथ दूसरे बच्चे से कहा-सुनी व मारपीट होने लगा. महिला के द्वारा जब दोनों बच्चों को छुड़ाने की कोशिश की जा रही थी, तभी ग्रामीण रिजवाना खातून, मजलूम शेख, रुकसार खातून व हलीमा खातून ने चाकू व लाठी डंडे से हमला कर दिया. चाकू लगने से महिला जख्मी हो गयीं. पीड़िता के परिजन ने बताया कि इलाज के लिए जब सहमति खातून को अस्पताल ले जा रहे थे, तब भी आरोपितों द्वारा आगे से घेर कर मारपीट की गयी. बाद में उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

