13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला को मारपीट कर जख्मी किया, सदर अस्पताल रेफर

थाना क्षेत्र के बहेड़ा जाहिदपुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एक महिला को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया.

नानपुर. थाना क्षेत्र के बहेड़ा जाहिदपुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एक महिला को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी सच्ची खातून को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया. इस संबंध में पीड़िता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के मो मोबारक, मो अख्तर समेत चार व्यक्तियों को आरोपित किया गया है. बिजली चोरी मामले में दो के विरुद्ध प्राथमिकी

बाजपट्टी. बिजली चोरी के मामले में कनीय विद्युत अभियंता टीपू सुल्तान के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बबूरवन युसुफपुर गोट वार्ड नंबर 13 निवासी प्रमोद महतो एवं बबलू महतो को आरोपित किया गया है. दोनों पर अलग-अलग राशियों में आर्थिक जुर्माना लगाया गया है.

अलग-अलग मामलों के दो वारंटी गिरफ्तार

नानपुर. थाने की पुलिस ने बुधवार रात अलग-अलग मामलों के दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटियों में महुआगाछी गांव निवासी मो तनवीर अहमद एवं नानपुर गांव निवासी मो युसुफ शामिल है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने की है. बताया है कि दोनों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel