बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले के गौर भंसार कार्यालय में कार्यरत भंसार सुरक्षा गार्ड ने एक भारतीय महिला को दो लाख 50 हजार 360 नेपाली रुपये के साथ गिरफ्तार कर अग्रेतर करवाई के लिए गौर पुलिस कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है. रौतहट पुलिस इंस्पेक्टर रूद्रराज कंडेल ने बताया कि भारतीय क्षेत्र के बैरगनिया के रास्ते एक महिला पैदल नेपाल गौर पहुंची, तो शक के आधार पर भंसार सुरक्षा गार्ड प्रहरी हवलदार बुधराम महतो के नेतृत्व में महिला प्रहरी द्वारा जब तलाशी ली गयी तो शरीर मे छुपाकर भारतीय क्षेत्र से लाए गए उक्त नेपाली रुपये को बरामद किया गया. उनसे रुपये के स्रोत के बारे में पूछताछ की गयी, लेकिन कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया. पूछताछ में पकड़ी गयी महिला की पहचान बैरगनिया निवासी रामकली देवी(45 वर्ष) के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

