सुरसंड. न्यू बाइपास चौक के समीप स्थित एसबीआइ हरारी दुलारपुर की शाखा से मंगलवार को 49 हजार रुपये की निकासी कर लौट रहे एक व्यक्ति ठगी के शिकार हो गया. ठगी के शिकार हुए थाना क्षेत्र के रघरपुरा वार्ड संख्या पांच निवासी नंदलाल राम अपने खाता से 49 हजार रुपये की निकासी करने गया. बैंक में पहले से मौजूद एक युवक ने तीन लाख रुपये खाता में जमा करने की बात कहकर उसे एक थैला थमा दिया. उस बदले में नंदलाल राम से 49 हजार रुपये ऐंठ लिया. इस दौरान बैंक में मौजूद उस ठग के साथी ने अनजान बनकर उसे अपना चार हजार रुपये भी दिया. उसके बाद दोनों ठग वहां से खिसक लिया. नंदलाल जब घर पहुंचकर रुपये की गिनती की तो गड्डी के उपर मात्र एक पांच सौ का नोट लगा पाया व नीचे सिर्फ कागज था. यह देख उसके पांव तले की जमीन खिसक गयी. इसके बाद वह दौरा-दौरा थाना पहुंचा व पुलिस से शिकायत की. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचे व शाखा प्रबंधक के सहयोग से बैंक में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला. थानाध्यक्ष ने बताया की सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद ठगों को चिन्हित कर उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है