सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में दो युवक को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी आमोद राउत का पुत्र मनीष कुमार व संजय राउत का पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि 23 मार्च 2025 को मनियारी निवासी रामदरेश महतो ने थाने में आवेदन देकर मोबाइल से धोखाधड़ी कर 31 हजार रूपए की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया था. बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी पीड़ित रामदरेश महतो के दुकान पर आये थे. बाद में दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता दोनों के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया. जिस पर पीड़ित के मोबाइल से रुपए भेजा गया था. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शराब पीकर हंगामा कर रहा दो व्यक्ति गिरफ्तार सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के परोरी गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्णनंदन कुमार व छोटे लाल कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी शराब के नशे में गाली-गलौज व मारपीट कर रहे है. तत्काल गश्ती पुलिस को वहां भेज कर आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है