रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकचौक उत्तरी पंचायत के मौउराहा नदी में डूबने से एक करीब 17 वर्षीया युवतियों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की है. जानकारी के अनुसार, मानिकचौक उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या-चार हरसिंहपुर निवासी गोनौर मुखिया की पुत्री सुंदरकला कुमारी व ओमप्रकाश की पुत्री अदिति कुमारी कपड़ा धोने मौउराहा नदी के हरसिंहपुर महारानी स्थान स्थित छठ घाट पर गयी थी. लखनदेई नदी के जलस्तर में आयी उफान से बाढ़ के पानी से लबालब भरे उक्त धारा में कपड़ा धोने के क्रम में पैर फिसल जाने के कारण सुंदरकला कुमारी गहरे पानी में डूब गयी. वहीं, उसको डूबता देख बचाने के लिये अदिति कुमारी भी पानी में उतरी, किंतु पैर फिसल जाने के कारण बचाने के क्रम में वह भी गहरे पानी में डूब गयी. घाट पर मौजूद अन्य लोगों के द्वारा शोर मचाए जाने पर ग्रामीण व परिजन दौड़ पड़े. स्थानीय गोताखोरों को दोनों युवतियों की खोज में नदी में उतरा गया.जब तक दोनों को नदी से ढ़ूंढ़कर पानी से बाहर निकाला जाता तब तक काफी देर हो चुकी थी तथा सुंदरकला कुमारी की मौत हो चुकी थी. जबकि अदिति कुमारी को जिंदा बचा देख परिजनों के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए आनन फानन में एक स्थानीय निजी चिकित्सक के क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी चिकित्सा की जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गाढ़ा थाना पुलिस ने मृतका सुंदरकला कुमारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

