परिहार. प्रखंड की बबुरवन पंचायत अंतर्गत परवाहा चौक शुक्रवार को हुई अगलगी की घटना में पक्का घर समेत दो फूस का घर जलकर राख हो गया है. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अग्निकांड की घटना हो रही है. इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. जिस वजह से कहीं ना कहीं अगलगी की घटना सामने आ रही है. ताजा आगलगी का मामला परवाहा का है. जहां चारों सहोदर भाई स्वर्गीय देव धारी राय के पुत्र क्रमशः राम कल्याण राय, राज जीवन राय, संजीवन राय व जीतू राय का घर आग के हवाले हो गया. ग्रामीणों ने बताया चिंगारी से फूस के घर में लगी आग के लपेटे में घर में रखे तीन गैस सिलेंडर के फटने से आग बेकाबू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है