पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के महादेव मंदिर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 94 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के कोरिया रायपुर निवासी सोगारथ महतो के पुत्र विपिन कुमार एवं जीवछ राय के पुत्र रत्नेश कुमार के रुप में की गयी है. तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त की गयी है. इस संबंध में जमादार कर्ण कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बुढनद चौक से बाइक की चोरी, प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के बुढ़नद चौक से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में सूर्यपट्टी निवासी सूरज राय के पुत्र राम जानकी राय के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आज 9 बजे से 2 बजे तक बाधित रहेगी बिजली पुपरी. पुपरी पावर सब स्टेशन से जानीपुर एग्रीकल्चर फीडर को आपूर्ति होने वाले 11 केवीए लाइन शुक्रवार को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेगा. इसकी जानकारी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, पुपरी के कनीय अभियंता रवि भूषण ने दी है. बताया कि आज जानीपुर एग्रीकल्चर फीडर लाइन में मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा. इसके कारण उक्त समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने इस फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं से बिजली से संबंधित आवश्यक कार्य सुबह में ही कर लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

