29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बोतल सौंफी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग द्वारा भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान आठ बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान आठ बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर सुरसंड थाना क्षेत्र के कुरथैइया निवासी रघुनंदन राम के पुत्र संजीत राम व देवनंदन राम के पुत्र ज्ञान प्रकाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार रजत कुमार चौधरी के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मारपीट मामले का आरोपित युवक गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के मेला रोड में छापेमारी कर मारपीट मामले में आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के विशनपुर कामदेव निवासी गंगा यादव के पुत्र राजन कुमार के रूप में की गयी है. वर्तमान में मेला रोड में रहता है. गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें