सुरसंड. भिट्ठा थानांतर्गत नवाही पेट्रोल पंप से पश्चिम एनएच 227सी पर शनिवार की देर रात दो कार की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में एक कार पर सवार भिट्ठा थाना के दो पुलिस जवान व एक चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि एक कार पर सवार तीन लोगों को एयरबैग खुल जाने के चलते आंशिक चोटें आयी. वहीं, दोनों कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जख्मी दोनों पुलिस जवान नीरज कुमार व अमन कुमार व चौकीदार लालविंद यादव का इलाज सीएचसी में कराया गया. जानकारी के अनुसार, भिट्ठा थाना के उक्त दोनों जवान व चौकीदार बीआर 01सीजे 3858 नंबर की कार पर सवार हो सुरसंड से भिट्ठा थाना लौट रहे थे. इसी बीच भिट्ठामोड़ से सुरसंड की ओर जा रही बीआर 06डीके 5639 नंबर की कार से टक्कर हो गयी. उस पर सवार नानपुर थाना क्षेत्र के डोरपुर गांव निवासी संयोग पासवान के पुत्र सत्येंद्र कुमार, राजकुमार प्रसाद के पुत्र प्रेम कुमार व महेश प्रसाद के पुत्र विजय कुमार को भी आंशिक चोटें आयी. उक्त कार नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत महोत्तरी गांव में एक महिला को पहुंचाकर नानपुर थाना क्षेत्र के डोरपुर गांव लौट रही थी. पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर एनएच 227सी के किनारे स्थित नवाही स्कूल परिसर में जवानों की देखरेख में रख दिया है. संवाद प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है