मेजरगंज (सीतामढ़ी). थाना के गढ़वा विशनपुर ईंट भट्ठा के निकट एक पोखर में डूबने से शुक्रवार को दोपहर दो मासूमों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, पोखर के समीप घास काटने पहुंची कुछ ग्रामीण महिलाओं की नजर पोखर में औंधेमुंह तैरते बच्चों पर पड़ी. देखते ही शोर मचाने लगीं. शोर शराबा सुनकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे.दोनों बच्चों को पोखर से निकाला. इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने दोनों को मृत करार दिया. उनकी पहचान गढ़वा विशनपुर गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी प्रभु ठाकुर के पुत्र आशीष कुमार (7) एवं राजू ठाकुर के पुत्र चंदन कुमार (5) के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, मौत की खबर मिलते ही पूरा गांव गमगीन हो गया. दो-दो मासूम की एक साथ मौत से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

